अपनी बात

जो पार्टियां महिलाओं का रखे ख्याल, उन पार्टियों को मतदान के दिन महिलाएं कैसे नहीं दे सम्मान, बिहार में महिलाओं ने भाजपा और जदयू की नैया लगाई पार तो घाटशिला में झामुमो ने फिर कर दिया कमाल

हमेशा याद रखिये। जिन राजनीतिक दलों ने महिलाओं के दिलों की बात सुन ली। उनका ख्याल रखा। उन राजनीतिक दलों को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिहार विधानसभा के दो चरणों में संपन्न हुए चुनाव और झारखण्ड के घाटशिला में एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में महिलाओं का उमड़ा जनसैलाब तो यही बता रहा है और जब महिलाओं का जनसैलाब मतदान केन्द्रों पर उमड़-घुमड़ रहा है, तो फिर इसके परिणाम क्या आयेंगे? वो भी किसी से पूछने की जरुरत है क्या?

बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के आज अंतिम दिन मतदान केन्द्रों पर महिलाओं के खिले चेहरे बता रहे थे कि वे मतदान केन्द्रों पर आज क्या करने आई हैं? मतदान केन्द्र के अंदर जाने के पहले और मतदान संपन्न करने के बाद उनके चेहरे पर दिखी विजयी मुस्कान बताने के लिए काफी थी कि वो प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना आशीर्वाद दे दिया हैं और ये आशीर्वाद सदैव बना रहेगा।

दूसरी ओर झारखण्ड के घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव में भी वही बात दिखी। महिलाओं के दिलों में हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन के प्रति प्रेम आज भी कम नहीं हुआ हैं। रामदास सोरेन के दिवंगत होने के बाद रिक्त हुई सीट पर चुनाव लड़ रहे उनके बेटे सोमेश सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन पर बीस दिख रहे हैं। सहानुभूति वोट तो इन्हें मिले ही हैं, साथ ही हेमन्त सोरेन द्वारा महिलाओं के लिये, लिये गये कल्याणकारी योजनाओं ने उनकी पकड़ आज भी मजबूत बना रखी है। मतलब झामुमो की यहां से जीत पक्की है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो भाजपा का यही हाल रहा तो 2029 में भी उनके लिए दिल्ली दूर है।

उधर बिहार में तेजस्वी, राहुल, दीपांकर की तिकड़ी कुछ भी कमाल नहीं कर सकी है। बिहार की जनता में आज भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के किये गये कार्य सिर चढ़कर बोल रहे हैं। कई पत्रकारों द्वारा कांग्रेस, राजद व वामदलों के समर्थन में आने के बावजूद भी यहां महागठबंधन कुछ भी कमाल नहीं कर सकी। ले-देकर, अब 14 नवम्बर का इंतजार कीजिये और चुनाव परिणाम देखने का आनन्द लीजिये। बिहार में एक बार फिर भाजपा और जदयू की सरकार बनने जा रही हैं। इसलिए भाजपा व जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई और झारखण्ड में घाटशिला सीट अपने पास सुरक्षित रखने के लिए झामुमो को भी बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *