अपराध

ग्रामीण डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छः अपराधी गिरफ्तार, हथियार व गोली बरामद

बरकट्टा थाना क्षेत्र में ग्रामीण डॉक्टर से रंगदारी मांगने और वाहन पर गोली चलाने की घटना के विरुद्ध हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 30.10.2025 की रात्रि में गुलाम रबानी पिता स्व० मो० हुसैन, ग्राम – घंघरी, थाना – बरकट्टा, जिला – हजारीबाग को मोबाइल नंबर 6291285513 से फोन कर ₹10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद 06.11.2025 को वादी के घर के पार्किंग में खड़ी वाहन पर गोली चलाई गई।

इस संबंध में बरकठा थाना कांड संख्या-153/25, दिनांक-06.11.2025, धारा-308(4) भा.दं.सं. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। बरकट्टा थाना एवं गोरहर थाना की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए घटना में संलिप्त सभी छः अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्टल, आठ जिंदा गोली, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (JH02AL-4873) और 06 मोबाइल फोन बरामद किए। पकड़े गए अपराधियों ने अपराध स्वीकार किया है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ये आरोपी टाटीझरिया थाना क्षेत्र में भी इसी मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगने के मामलों में संलिप्त रहे हैं। इस संबंध में टाटीझरिया थाना कांड संख्या-48/25 में भी अग्रतर कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता इस प्रकार है -1. नावेद खान उर्फ गोलू खान, पिता – कमाल खान, ग्राम – बरकट्टा। 2. सलमान अंसारी, पिता – हनिफ मियां, ग्राम – झुरझुरी। 3. अबूल अंसारी, पिता – मुन्ना अंसारी, ग्राम – कोनहरा कला। 4. अफसर अंसारी, पिता – सलामत अंसारी, ग्राम – घंघरी। 5. आलोक कुमार, पिता – जगदीश प्रसाद, ग्राम – बरकट्टा और 6. सत्यम कुमार, पिता – अनिल कुमार पांडेय, ग्राम – बेलकप्पी, थाना – गोरहर, जिला – हजारीबाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *