अपराध

हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता, 42.5 लाख मूल्य की अफीम बरामद, चार अफीम तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में नशाखोरी के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगभग 42.5 लाख रुपये मूल्य की 8.2 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है तथा चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 08.11.2025 को रात्रि 11:45 बजे, पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कत्था फैक्ट्री के पास, टोयोटा शोरूम के सामने, एनएच-33 रोड, मुकुंद गंज के निकट कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं।

सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्काल छापेमारी करते हुए बताए गए स्थान पर पहुँचकर चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। पुलिस टीम को देखकर वे भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।

तलाशी के क्रम में सभी चारों व्यक्तियों के पास से एक-एक बैग बरामद हुआ, जिसमें अवैध अफीम पाया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चतरा से अफीम लेकर हरियाणा बेचने जा रहे थे। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड सं0-187/25, दिनांक 09.11.2025, धारा 17(C)/21(C)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता इस प्रकार है -1. सचिन कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता – दुर्गानन्द दोंगी, सा० – दारियातु, थाना+जिला – चतरा। 2. राकेश कुमार मेहता, उम्र 20 वर्ष, पिता – सुरेन्द्र मेहता, सा० – पबरा, थाना – कटकमसांडी, जिला – हजारीबाग। 3. नन्कु ठाकुर, उम्र 24 वर्ष, पिता – हीरा ठाकुर, सा० – सतौर, थाना+जिला – चतरा एवं 4. अनिल दोंगी, उम्र 45 वर्ष, पिता – किशनदयाल दोंगी, सा० – दारियातु, थाना+जिला – चतरा। इनके पास से 8.2 किलो अफीम, चार बैग व चार मोबाइल बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *