हजारीबाग पुलिस ने नशा तस्करों के बड़े नेटवर्क पर मारा छापा, 200 किलो से अधिक डोडा बरामद
नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन और व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 माईल स्थित रांची-पटना मार्ग पर एक ट्रक और एक कार से 200.1 किलोग्राम डोडा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
इस ऑपरेशन की जानकारी पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को दिनांक 26.10.2025 को एक विश्वसनीय गुप्त सूचना से मिली थी। सूचना के अनुसार, एक 14-पहिया ट्रक (PB06BE-6786) के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। इस सूचना के आधार पर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विष्णुगढ़) बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया।
छापामार दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ट्रक और उसके साथ खड़ी एक बोलेनो कार (JH01FM-2658) को चिह्नित किया। पुलिस को देखकर वाहनों से उतरकर भागने का प्रयास कर रहे तीन व्यक्तियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता इस प्रकार है -1. हरविन्दर सिंह – निवासी जोड़ा सतरा, गुरदासपुर, पंजाब। 2. असगर अली – निवासी ग्राम इंदरा, थाना- चरही, हजारीबाग और 3. दानिश रजा – निवासी ग्राम कंडेर, थाना – महुआटांड़, बोकारो।
वाहनों की गहन तलाशी के दौरान, ट्रक में लदे 30 टन स्पंज आयरन के ढेर के भीतर से 10 प्लास्टिक बोरों में छुपाए गए 200.1 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह डोडा की बिक्री का अवैध धंधा चला रहा था, जिसमें पंजाब के नरेन्द्र सिंह उर्फ काका सहित कुछ अन्य सहयोगी शामिल हैं। मामले की भनक लगते ही ये सहयोगी फरार हो गए हैं। बरामद सामग्रियों का विवरण इस प्रकार है – 1. डोडा: 200.1 किलोग्राम, 2. 14-पहिया ट्रक (PB06BE-6786), 3. बोलेनो कार (JH01FM-2658), 4. स्पंज आयरन: 30 टन, 5. 03 मोबाइल फोन एवं 05 सिम कार्ड।
