अपराध

हजारीबाग पुलिस ने 39.5 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने नशा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। हजारीबाग पुलिस का कहना है कि दिनांक 11 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग की मारूति सुजुकी अर्टिगा कार जी.टी. रोड से होते हुए तेज गति से बरकट्ठा की ओर जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा लदा है।

सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। रात करीब 09:00 बजे बरकट्ठा थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान उक्त वाहन (रजि. नं.- CH01BB-9087) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में वाहन के विभिन्न हिस्सों में छिपाकर रखे गये 65 पैकेट गांजा (कुल वजन 39.5 किलो) बरामद किया गया।

इस कांड में लिप्त सूरज सिंह, उम्र लगभग 26 वर्ष, पिता- शिव कुमार सिंह, ग्राम- खेखरूआ, थाना- शिवरतनगंज, जिला- अमेठी (उत्तर प्रदेश) और रामकरन वर्मा, उम्र लगभग 55 वर्ष, पिता- स्व. दुखी राम वर्मा, ग्राम- भांटीखुर्द, थाना- आसपुर देवसुरा, जिला- प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में बरकट्ठा थाना कांड सं०-112/25, दिनांक 11.09.25 दर्ज किया गया है। मामला धारा 20(b)(ii)(c)/22(c)/29 NDPS Act 1985 के अंतर्गत अंकित किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान व सत्यापन कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *