अपराध

उत्तम यादव गिरोह के नौ अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

दिनांक दो जुलाई को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस होकर काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल एवं ग्रैंड विटारा कार में सवार होकर हजारीबाग शहर के संत कोलंबस कॉलेज रोड क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में गठित सदर थाना कांड संख्या 174/25 के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित आनंद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल (SIT) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस बल द्वारा कार्मेल स्कूल मोड़ से बस स्टैंड की ओर एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान काले रंग की पल्सर बाइक पर दो युवक तथा उसके पीछे ग्रैंड विटारा कार में 5–6 युवक आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर सभी युवक गाड़ियों समेत वेल्स ग्राउंड के पीछे कच्चे रास्ते से भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर सभी सात आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उन्होंने स्वयं को उत्तम यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर श्री ज्वेलर्स फायरिंग कांड (दिनांक: 22.06.2025) में शामिल दो अन्य आरोपियों नितीश कुमार एवं बादल कुमार सिंह को करमटोली, रांची से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों में शक्ति गिरी उर्फ सायको टाइगर (24), सा० पत्थलगड़ा, चतरा, मनीष यादव (20), सा० भेलवाडीह, चतरा, मुकेश कुमार सोनी (22), सा० बाजारटांड़, चतरा, राहुल कुमार वर्मा (21), सा० ईचाक, चतरा, शुभम अग्रवाल (19), सा० केसरी चौक, चतरा, गोलू कुमार (21), सा० ईचाक, चतरा, रवि रौशन कुमार (23), सा० सतौरा, चतरा, नितीश कुमार, पे० रामचंद्र यादव, सा० बरकट्ठा, हजारीबाग, बादल कुमार सिंह, पे० मनोज कुमार सिंह, सा० सोहरा, चौपारण, हजारीबाग शामिल है।

इन सारे गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे 22 जून 2025 को श्री ज्वेलर्स, हजारीबाग में रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना में शामिल थे। इस घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, कार और गमछा भी बरामद किया गया है। बरामद सामग्रियों में 9 एमएम पिस्टल – 01, 7.65 एमएम पिस्टल – 01, 7.65 एमएम जिंदा गोली – 04, 9 एमएम जिंदा गोली – 02, KF 8MM जिंदा गोली – 03, ग्रैंड विटारा कार (JH01FN 8668) – 01, पल्सर मोटरसाइकिल (JH01DE 5443) – 01, घटना में प्रयुक्त लाल रंग का छिटेदार गमछा – 01 एवं आठ मोबाइल फोन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *