पलामू के हैदरनगर में राशन दुकान की आड़ में गांजा तस्करी का खुलासा, 3.270 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 21 दिसम्बर को समय करीब चार बजे दिन में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुकही निवासी गुड्डु कुमार, उम्र 35 वर्ष, पिता नरेश मेहता, थाना हैदरनगर, जिला पलामू अपने राशन दुकान की आड़ में गांजा छुपाकर रखता है तथा गांजा की खरीद–बिक्री करता है। प्राप्त सूचना से पुलिस अधीक्षक, पलामू को अवगत कराया गया।
उनके निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (परी०) राजीव रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल द्वारा ग्राम कुकही स्थित गुड्डु कुमार के राशन दुकान पर विधिवत छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में राशन दुकान की विधिवत तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक के थैले में रखा हुआ 3.270 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त कर सीलबंद किया गया।
तत्पश्चात अभियुक्त गुड्डु कुमार, उम्र 35 वर्ष, पिता नरेश मेहता, ग्राम कुकही, थाना हैदरनगर, जिला पलामू को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हैदरनगर थाना कांड संख्या–92/25, दिनांक 21.12.2025, धारा 20(b)(ii)(B)/25 NDPS Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
