अपराध

253 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, 10 लाख रुपये व दो चार पहिये वाहन के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक पांच सितम्बर को पुलिस अधीक्षक, चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सदर थाना अन्तर्गत रामटुण्डा स्थित फुटबॉल मैदान में चार पहिया वाहन के साथ कुछ लोग अवैध ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से जमा हुए है। उक्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामटुण्डा स्थित फुटबॉल मैदान से तीन लड़कों को पकड़ा गया एवं उसके पास से करीब 253 ग्राम ब्राउन सुगर तथा एक चार पहिया वाहन जिसका रजि० नं0-JH01ES-8912  बरामद किया गया। खरीद विक्री में संलिप्त अन्य लड़को के विरूद्ध छापामारी के क्रम में गिद्धौर के रहने वाले अनुज दांगी उर्फ अभिषेक कुमार वर्मा को गिरफ्त्तार किया गया।

इसके पास से 9,99,500/(रू नौ लाख निन्यानबे हजार पाँच सौ रुपये) को जब्त किया गया। जो अवैध ब्राउन सुगर को खरीद बिक्री करने हेतु रखे हुए था। इस संदर्भ में सदर थाना काण्ड सं0-292/25 दिनांक-06.09.2025, धारा-17(c)/21(c)/22(c)/27(A) /28/29 NDPS Act. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *