अपनी बात

रांची के सदर अस्पताल में पहली बार नवीनतम कैमरा तकनीक से पित्त की थैली के पत्थर एवं सूजन का सफल ऑपरेशन

सदर अस्पताल, रांची में पहली बार नवीनतम कैमरा तकनीक से पित्त की थैली के पत्थर एवं सूजन का ऑपरेशन किया गया। यह एक बहुत ही सराहनीय और उन्नत तकनीक है। इस नई कैमरा तकनीक के माध्यम से ICG Dye का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे पित्त की थैली और उसके आस-पास के अंगों को अलग-अलग रंगों में देख पाना ऑपरेशन के दौरान बहुत मददगार साबित होता है।

इससे डॉक्टरों को सटीकता के साथ काम करने का मौका मिलता है, और मरीज की सुरक्षा की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। श्यामली कॉलोनी रांची की रहने वाली, 30 वर्षीया महिला मरीज, जो पिछले एक सप्ताह से अत्यधिक पेट दर्द से परेशान थी, उनका सफल ऑपरेशन यह साबित करता है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धतियां कैसे मरीजों को जल्दी ठीक होने में मदद कर सकती हैं।

डॉ. अजीत कुमार विद्रोही24 को बताते हैं कि इस नई तकनीक का रांची के सदर अस्पताल में प्रयोग निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है और उम्मीद है कि इससे और भी मरीजों को फायदा होगा। डॉ अजीत कुमार का यह भी कहना है कि उक्त महिला मरीज का ऑपरेशन सफल रहा है। आशा है कि कल उन्हें छुट्टी भी दे दी जाएगी।

आपरेशन करने वाली टीम में जो चिकित्सक शामिल थे। उनका नाम इस प्रकार है – एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार एवं एनेस्थेटिस्ट डॉ. चंदन झा। जबकि इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान इनका भी कार्य नेली सिस्टर, ओटी असिस्टेंट मंटू, नीरज, नंदिनी, सरिता ,अमिता एवं अन्य ओटी स्टॉफ का कार्य भी सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *