उरीमारी थाना क्षेत्र में फायरिंग कांड का उद्भेदन, राहुल दुबे गिरोह के नौ अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद
हजारीबाग पुलिस द्वारा जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र में दिनांक 31.12.2025 को हुई फायरिंग की घटना का सफल उद्भेदन किया गया है। इस कार्रवाई में कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के नौ सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए इनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
बताया जाता है कि दिनांक 31.12.2025 को प्रातः लगभग 04:30 बजे अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा उरीमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत हेसाबेड़ा निवासी दसई मांझी के घर के पास फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना की जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग द्वारा ली गई थी। इस संबंध में वादी दसई मांझी, पिता सोमरा मांझी के लिखित आवेदन के आधार पर बड़कागांव (उरीमारी ओ०पी०) थाना कांड संख्या 286/25, दिनांक 31.12.2025, धारा 308(3)/308(4)/111(2)(बी) बीएनएस अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अमित आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। SIT टीम द्वारा उरीमारी, गिद्दी, बड़कागांव एवं केरेडारी थाना क्षेत्रों में लगातार छापामारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दिनांक 07.01.2026 को रात्रि लगभग 21:20 बजे पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उरीमारी ओ०पी० अंतर्गत बघरैया फुटबॉल मैदान के पास राहुल दुबे गिरोह का सक्रिय सदस्य शिव राज उर्फ शिवा अपने 08-10 सहयोगियों के साथ हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT टीम द्वारा छापामारी की गई। पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे, परंतु पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर 09 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ अपराधी अंधेरे एवं जंगल-झाड़ी का लाभ उठाकर फरार हो गए। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से दसई मांझी के घर पर फायरिंग में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए।
इस संबंध में बड़कागांव (उरीमारी ओ०पी०) थाना कांड संख्या 01/26, दिनांक 08.01.2026, धारा 111(2)(ए)/111(3)/317(5) बीएनएस एवं 25(1A)/25(6)/25(7)/25(1-B)a/26/31/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर सभी 09 गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
राहुल दुबे गिरोह झारखंड राज्य में सक्रिय है तथा विभिन्न जिलों में रंगदारी, लेवी व फायरिंग की घटनाओं में संलिप्त रहा है। गिरफ्तार अपराधियों ने राहुल दुबे के इशारे पर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, जिनमें पूर्व में गोलीकांड, फायरिंग एवं अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता इस प्रकार है :
- शिव राज उर्फ शिवा, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०-बिहारी राम, स्थायी पता-सा०-भवर खडगपुर, थाना-हरिहरगंज, जिला. पलामू, वर्तमान पता – सयाल शिवाजी रोड, थाना भुरकुण्डा ओपी, जिला-रामगढ़।
- प्रीत कुमार उर्फ पवन कुमार, पे०-स्व० बब्लु राम, सा०-कांके चौक, थाना कांके, जिला रांची, वर्तमान पता-शिवाजी रोड, मदरसा कॉलोनी, सयाल, थाना-भुरकुंडा ओपी, जिला-रामगढ़।
- पीयूष कुमार सिंह, उम्र करीब 19 वर्ष, पे०-साकेत सिंह, सा०-कुंडेलवा, थाना पांकी, जिला पलामू, वर्तमान पता-शिवाजी रोड मदरसा कॉलोनी, सयाल, थाना-भुरकुंडा ओपी, जिला-रामगढ़।
- प्रेम कुमार, पे०-स्व बब्लु राम, स्थायी पता सा०-कांके चौक, थाना कांके, जिला-रांची ,वर्तमान पता-शिवाजी रोड, मदरसा कॉलोनी, सयाल, थाना-भुरकुंडा ओपी, जिला-रामगढ़।
- बादल, पे० धर्मराज राम, सा०-भवर खड़गपुर, थाना-हरिहरगंज, जिला-पलामू, वर्तमान पता सयाल शिवाजी रोड, थाना-भुरकुंडा ओपी, जिला- रामगढ़।
- बिक्रम कुमार राम, उम्र 24 वर्ष, पे० राज कुमार राम, सा०-बोध गया बिहार, वर्तमान सा०-पिपला सेन्टर सयाल, थाना-भुरकुण्डा, ओपी जिला-रामगढ़।
- मोहित सिंह, पे० राजु सिंह, सा०-पडरियों, थाना माली, जिला औरंगाबाद, बिहार, वर्तमान पता आजाद रोड, सयाल, थाना भुरकुण्डा, जिला रामगढ़।
- राजु कुमार, उम्र 19 वर्ष, पे०-स्व० मनमोहन सिंह, सा०-हथौली, थाना गडवार, जिला बलिया, उ०प्र०, वर्तमान सा०-पिपला सेन्टर सयाल, थाना भुरकुण्डा, ओ०पी० जिला-रामगढ़
- विशाल कुमार, उम्र 28 वर्ष, पे० श्री प्रमोद प्रसाद, सा०-बरियांवां, थाना माली, जिला ओरंगाबाद, वर्तमान सा०-सयाल पुराना दो तल्ला, थाना भुरकुण्डा ओपी, जिला-रामगढ़।
- मनोज कुमार, उम्र 40 वर्ष, पे०-स्व० जोगी राम, सा०-बरियांवां थाना माली, जिला औरंगाबाद, वर्तमान सा०-सयाल पुराना दो तल्ला, थाना भुरकुण्डा ओपी, जिला-रामगढ़।
इन अपराधियों के पास से पांच देसी पिस्टल, सत्रह जिंदा गोली व छः पीस मोबाइल बरामद किये गये हैं। इन अपराधियों को पकड़ने में हजारीबाग के इन पुलिस अधिकारियों की मुख्य भूमिका रही। अमित आनंद (भा०पु० से०), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव, पु०नि० ललित कुमार, पुलिस निरीक्षक, बड़कागांव अंचल, पु०अ०नि० राणा भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी, गिद्दी थाना, पु०अ०नि० रथु उराँव, प्रभारी, उरीमारी ओ०पी०, पु०अ०नि० अभिषेक कुमार एवं पु०अ०नि० अमित कुमार, बड़कागांव थाना, पु०अ०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, बड़कागांव थाना, पु०अ०नि० सीताराम सिंह, उरीमारी ओ०पी०, पु०अ०नि० रमेश चन्द्र हजाम, गिद्दी थाना, स०अ०नि० संजय यादव-2, उरीमारी ओ०पी०, तकनीकी शाखा/ नक्सल शाखा के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी एवं उरीमारी ओ०पी० सशस्त्र बल।
