नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद
विगत कई माह से सरायकेला जिला में पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण एंव बिक्री तथा मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी छापामारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां को अवैध विदेशी शराब निर्माण एंव बिक्री से संबंधित मिले गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 15.10. 2025 को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के निर्देशन में छापामारी दल का गठन किया गया।
इसके बाद इस छापामारी दल ने सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला थाना से करीब 15 कि0मी0 दूर ग्राम-हाथीमारा के निकट पहाड़ एंव जंगल के बीच स्थित कृष्णा हेस्सा के घर के पास पहुँच कर छापामारी दल के द्वारा घेराबंदी करते हए कृष्णा हेस्सा के करकटशीट के मकान की घेराबंदी करते हुए छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में पुलिस को देखकर नकली विदेशी शराब बनाने वाले व्यक्ति भागने लगे जिसे छापामारी दल के द्वारा खदेड़कर 02 (दो) व्यक्तियों (1) दीपक नापित उम्र करीब 37 वर्ष, पिता- स्व० मांगी लाल नापित, ग्राम-पदमपुर, एंव (2) लुगनी हेम्ब्रम, उम्र-करीब 32 वर्ष पे० स्व० चम्बु हेम्ब्रम, ग्राम-जोजोडीह दोनो थाना-खरसावाँ, जिला-सरायकेला-खरसावां को गिरफ्तार किया गया। छापामारी के क्रम में कृष्णा हेस्सा के घर एंव आसपास से भारी संख्या में अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो के द्वारा पुछ-ताछ के क्रम में इस अवैध विदेशी शराब निर्माण में अन्य अभियुक्तो की संलिप्ता की बात बतायी गयी है। इस संबंध में सरायकेला थाना काण्ड सं0-101/25, दिनांक-16.10.2025, धारा-318 (4)/338/336(3)/340(2)/274/275 बी0एन0एस02023 एंव 47 (ए)/47 (डी) 147 (एफ)/55 झारखण्ड उत्पाद अधिनियम 1915 दर्ज किया गया है। उक्त विदेशी शराब निर्माण/संचालित करने में संलिप्त अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक नापित एंव लुगनी हेम्ब्रम को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।