पलामू के हुसैनाबाद से फर्जी IAS/IPTAFS अधिकारी गिरफ्तार, जमीन विवाद में पैरवी कराने हुसैनाबाद थाना पहुंचा था, पकड़ा गया
दिनांक 02.01.2026 को समय करीब 16.00 बजे एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के जमीनी विवाद में पैरवी कराने हेतु हुसैनाबाद थाना प्रभारी से मिलने थाना पहुँचा। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुमार, पता – ग्राम कुकही, थाना हैदरनगर बताते हुए स्वयं को 2014 बैच का उड़ीसा कैडर का आईएएस अधिकारी बताया तथा वर्तमान में भुवनेश्वर के खरवेला नगर में C.A.O. (Chief Accounts Officer) के पद पर पदस्थापित होना बताया।
थाना प्रभारी द्वारा जब उसकी पोस्टिंग के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह देहरादून, हैदराबाद एवं भुवनेश्वर में कार्य कर चुका है। अलग-अलग राज्यों में पदस्थापन को लेकर संदेह होने पर पूछताछ करने पर उसने अपना बयान बदलते हुए स्वयं को IPTAFS (Indian P&T Accounts and Finance Service) का अधिकारी बताया, जो UPSC द्वारा चयनित एवं आईएएस के समकक्ष होता है।
इसके बाद वह व्यक्ति थाना से चला गया। व्यक्ति के पद एवं पहचान पर संदेह होने पर उक्त समस्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद को अवगत कराई गई। प्रारंभिक जाँच, उसके गाँव के लोगों एवं अन्य स्रोतों से की गई गहन पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि वह व्यक्ति किसी भी प्रकार का IPTAFS अधिकारी नहीं है।
इसके पश्चात उक्त व्यक्ति को थाना बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उससे उसकी पहचान, नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र एवं विभागीय दस्तावेजों की माँग की गई, परंतु वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दे पाया। गहन जाँच में यह तथ्य सामने आया कि वह व्यक्ति किसी भी सरकारी सेवा में नहीं है। पूछताछ के दौरान उसने स्वयं स्वीकार किया कि वह फर्जी रूप से IPTAFS अधिकारी बनकर घूम रहा था।
अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता का सपना था कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बने। उसने UPSC की परीक्षा में चार बार प्रयास किया, किंतु सफल नहीं हो सका। इसके बाद उसने अपने पिता, परिजनों एवं रिश्तेदारों से झूठ बोल दिया कि वह IPTAFS अधिकारी बन गया है और विगत 6–7 वर्षों से फर्जी अधिकारी बनकर जीवन यापन कर रहा था। शारीरिक तलाशी एवं वाहन की तलाशी के क्रम में उसके पास से फर्जी पहचान पत्र, फर्जी नेम बोर्ड एवं अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई, जिसे विधिवत जब्त कर सीलबंद किया गया।
इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या-01/26, दिनांक-02.01.26, धारा 204/205/336(2)/336(3)/337/339/340(2) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति से एक फर्जी आई०डी० कार्ड, जिस पर GOVT. OF INDIA, A.P. Circle, Sanchar Lekha Bhawan, Chikkadpally, Hyderabad–500020 अंकित है। नाम – Rajesh Kumar, पद – CAO (Jr. Grade), कोड – IP&TAFS/164/014, वैधता – 31.12.2020 तक, एक Vivo कंपनी का मोबाइल फोन, मोबाइल नंबर – 9006542629, एक Library Card, एक Chanakya IAS Academy का आई०डी० कार्ड, हुंडई Era कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01Z-4884) के आगे लगा नीले रंग का फर्जी नेम बोर्ड, जिस पर GOVT. OF INDIA, CAO, DEPARTMENT OF TELECOMMUNICATION लिखा हुआ है, ग्रे रंग की हुंडई Era कार, रजिस्ट्रेशन नंबर – JH01Z-4884 आदि बरामद किया गया है।
