राजनीति

भारत निर्वाचन आयोग 21-23 जनवरी तक IICDEM-2026 की करेगा मेजबानी, 70 से अधिक देशों के लगभग 100 प्रतिनिधि लेंगे भाग

भारत निर्वाचन आयोग ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन’ (IICDEM) 2026 के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट’ (IIIDEM) द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय सम्मेलन 21 जनवरी से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा।

IICDEM 2026 लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें दुनिया भर के 70 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों, भारत में विदेशी मिशनों और चुनावी क्षेत्र के शैक्षणिक व व्यावहारिक विशेषज्ञों के भाग लेने की जा रहें है।

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे और 21 जनवरी, 2026 को उद्घाटन सत्र में कार्यवाही का शुभारंभ करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के सामान्य और पूर्ण सत्र शामिल हैं, जिनमें उद्घाटन सत्र, EMB लीडर्स प्लेनरी, EMB वर्किंग ग्रुप की बैठकें शामिल हैं। इसके अलावा, वैश्विक चुनावी मुद्दों, मॉडल अंतर्राष्ट्रीय चुनावी मानकों और चुनावी प्रक्रियाओं में नवाचारों व सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित विषयगत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के नेतृत्व में और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञों के सहयोग से कुल 36 विषयगत समूह सम्मेलन के दौरान गहन विचार-विमर्श करेंगे। इन चर्चाओं में 4 IIT, 6 IIM, 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) और IIMC सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भी भागीदारी होगी।

भारत निर्वाचन आयोग दुनिया भर के EMB के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेगा। आयोग औपचारिक रूप से ‘ECINET’ भी लॉन्च करेगा, जो चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं और सेवाओं के लिए ECI का वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

इस आयोजन के साथ एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत में चुनाव कराने की विशालता और जटिलता के साथ-साथ मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन जैसे स्तंभों को मजबूत करने के लिए ECI द्वारा की गई हालिया पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े चुनाव, ‘लोकसभा चुनाव 2024’ के निर्माण पर प्रकाश डालने वाली डॉक्यूसीरीज “इंडिया डिसाइड्स” (India Decides) को भी IICDEM-2026 के पहले दिन प्रदर्शित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *