रांची नगर निगम कर्मियों की लापरवाही से अपर बाजार में कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे, निगम के लोडर के गिरने से लोग हुए परेशान
उपर दिये गये फोटो को ध्यान से देखिये। ये रांची नगर निगम के ट्रेक्टर के पीछे वाला भाग यानी लोडर है। यह लोडर रांची के अपर बाजार पर गिरा पड़ा है। बताया जाता है कि इस लोडर से रांची नगर निगम से जुड़े कर्मी कोई भारी सामान लोडकर कही ले जा रहे थे, कि अचानक यह लोडर सामान समेत गिर पड़ा। जब यह लोडर सामान समेत गिरा था। उस वक्त दो लोग बाल-बाल बचे, नहीं तो वे दुर्घटना के शिकार हो जाते।
जहां ये लोडर गिरा, वहां बिजली का खंभा भी है, जिस पर बिजली के हाई टेंशन का तार भी गया हुआ है। अगर वह गिर जाता तो बताइये क्या होता? जहां ये घटना घटी वो जे जे रोड, बैंक ऑफ इंडिया, अपर बाजार का इलाका है। बताया जाता है कि इस घटना के बाद कई लोगों की बिजली भी चली गई। आखिर इस घटना के लिए जिम्मेवार कौन लोग हैं? आखिर इस प्रकार से लोडर का उपयोग कौन करता है, जो एक बड़ी दुर्घटना को जन्म देने के लिए तैयार है।
स्थानीय लोग बताते है कि यह लोडर का उपयोग अतिक्रमण हटाने के लिए हो रहा था। इस लोडर से अतिक्रमण की गई सामग्रियों को उस पर लादकर कहीं दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। लोग बताते है कि अगर लोडर पर लादे गये सामान को बांधकर ले जाया जाता तो ऐसी घटना नहीं घटती, चूंकि ये जैसे-तैसे अतिक्रमण से मुक्त कराये गये भारी वस्तुओं को ले जाते हैं। इसलिए ये इतनी बड़ी घटना घट गई।
रांची नगर निगम के कर्मियों व अधिकारियों को चाहिए कि जब भी अतिक्रमण मुक्त कार्यक्रम चलाये तो वे इन लोडरों का उपयोग, इस प्रकार से करें, ताकि इन लोडर या लोडर पर लादे गये भारी वस्तुओं से किसी की जान न चली जाये। क्योंकि अतिक्रमणमुक्त सड़क बनाना अगर रांची नगर निगम का कार्य हैं, तो सड़कों पर चलनेवाले नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व भी उन्हीं का है।