अपनी बात

डा. जमुआर ने पूर्व में किये गये विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की औचक निरीक्षण की दो रिपोर्ट की कॉपी राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को सौंपी

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डा. एम के जमुआर ने आज राजभवन, रांची में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी पुस्तक ‘झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय-नीव के पत्थरों की कहानी’ भेंट की। इस मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद थे।

डा. एम के जमुआर ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को झारखंड में वर्तमान उच्च शिक्षा की स्थिति पर सुझाव एक प्रतिवेदन के रूप में दिया, जिस पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो इन सभी विषयों का अध्ययन करवा कर जल्द ही उचित दिशा निर्देश देंगे।

इसके साथ ही श्री जमुआर ने तत्कालीन राज्यपाल एम ओ एच फारूक के कार्यकाल में विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में जो औचक निरीक्षण तत्कालीन विशेष कार्य अधिकारी सदाशिव राव तथा डा. एम के जमुआर के द्वारा की गई थी, की दो रिपोर्ट की कॉपी भी राज्यपाल को सौंपी। राज्यपाल ने उन रिपोर्ट की कॉपी को अपने अपर मुख्य सचिव को दे कर विश्वविद्यालयों से इस विषय पर जानकारी लेने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *