डोमचांच पुलिस ने पाइप चोरी करने वाले आठ अपराधियों को किया गिरफ्तार, पाइप बरामद
डोमचांच थानान्तर्गत ग्राम पंचायत बगड़ो में बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्यान्वयन हेतु रखे गये 500mm Diameter K-9 पाइपो को हाइड्रा वाहन से ट्रकों में लोडकर चोरी के नियत से ले जाने के आरोप में वादी अभिजीत कुमार, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, डोमचांच के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर डोमचांच थाना में पिछले दिनों कांड संख्या- 71/25 दिनांक- 31.08.2025 दर्ज किया गया ।
उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन एवं कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी एवं चोरी की गई पाइपो की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा अनिल कुमार सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों तथा वादी के बताये अनुसार एवं उनके द्वारा कांड में शामिल ट्रक पंजीयन संख्या- JH02BV 6941 जिसपर लोड 16 अदद 500 mm Diameter K-9 पाइप लोड वाहन को प्रस्तुत करने के उपरांत उक्त वाहन के चालक एवं उसपर सवार अन्य चार लोगों से गहराई से पूछताछ की गई।
पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक मकसूद अंसारी द्वारा बताया गया कि ट्रक के मालिक मो0 अफताब अंसारी एवं भारत ट्रान्सपोर्ट, बरही के निसार अंसारी के कहने पर उक्त पाइपों को जलापूर्ति योजना के तथाकथित ठेकेदार राहुल कुमार एवं मो0 आरिफ के द्वारा हाइड्रा वाहन से ट्रक पंजीयन संख्या- JH02BV 6941 में लोड कराया गया था।
तत्पश्चात गठित टीम द्वारा इस घटना को कारित करने में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई तथा ट्रक पर पाईप लोड करने में इस्तेमाल करने वाले हाइड्रा वाहन को जब्त किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी तथा शेष पाइपों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
अब तक इस मामले में हजारीबाग के इचाक थानान्तर्गत, नुन्दुरु गांव से मकसूद अंसारी, लुन्दरु से मो. अफताब अंसारी, कोडरमा तिवारी बंगला से नागेश्वर भुइयां, कारु भुइयां, आरा भुइयां और शिव कुमार, गिरिडीह के मडवाटांड से एताउल अंसारी और हजारीबाग के कोन्ड्रा से निसार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।