दिल्ली पुलिस ने रांची से एक संदिग्ध ISIS आंतकी को किया गिरफ्तार, पिस्तौल और बड़ी मात्रा में केमिकल्स भी बरामद
राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस, एटीएस झारखण्ड और झारखण्ड पुलिस की संयुक्त छापेमारी में रांची के एक लॉज से अहले सुबह एक संदिग्ध ISIS आतंकी को पकड़ा गया है। इस आतंकी का नाम अशरफ दानिश बताया जा रहा है। जिसके पिता का नाम मजहर जानी है। जो बोकारो के पेटरवार, बुण्डू के मुस्लिम टोले का रहनेवाला है।
बताया यह भी जा रहा है कि दिल्ली पुलिस, एटीएस झारखण्ड व झारखण्ड पुलिस ने विभिन्न आतंकियों को पकड़ने के लिए रांची के लोअर बाजार के पत्थलकुदवा चौक, अनगड़ा एवं पलामू जिसे के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 23 वर्षीय अशरफ दानिश को रांची के लोअर बाजार थानान्तर्गत पत्थलकुदवा के न्यू तबारक लॉज के ग्राउंड फ्लोर, रुम नं 15 से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस आतंकी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, कॉपर सीट (हथियार सामग्री), हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर, पीएच वैल्यू चेकर, बॉल बियरिंग, चार चाकू, दस हजार पांच सौ रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, बेकर सेट, वजन तौलने की मशीन, सेफ्टी ग्लोव्स, रेसपिरेटरी मास्क, प्लास्टक बॉक्स कन्टेनिंग स्ट्रिप वायरस, सरकिट, मदर बोर्ड, डायोडस आदि भी बरामद किये गये हैं।
इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल थाना काण्ड सं0-240/25, दिनाक 09.09.2025 को समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने, धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने हेतु प्रचार-प्रसार करने एवं अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस का कहना कि कुछ अन्य संदिग्ध भी पकड़े गये हैं, जिनसे पूछताछ चल रही हैं। गिरफ्तार होनेवालों की संख्या बढ़ भी सकती है।