अपराध

चलान मध्य प्रदेश का और लोडिंग पलामू से करने वाले रैकेट का भंडाफोड़

पलामू जिले के छत्तरपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य से खनिज का चालान लेकर, वास्तव में खनिज की लोडिंग पलामू एवं गढ़वा जिले के क्रशरों से करता था। इस कार्रवाई में पाँच ट्रक जब्त किए गए हैं तथा एक चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

विगत कुछ दिनों से यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ वाहन मालिकों एवं क्रशर संचालकों के द्वारा एक संगठित सिंडिकेट बनाकर मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य से चालान प्राप्त किया जा रहा है, जबकि वास्तविक लोडिंग पलामू एवं गढ़वा जिला के विभिन्न क्रशरों से की जाती है।

सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दिनांक 10.11.2025 एवं 11.11.2025 को जिला परिवहन कार्यालय एवं छत्तरपुर थाना पुलिस के संयुक्त दल द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान क्रमशः वाहन संख्या BR03GA6744, BR03GA4470, BR03GA7414, NL01AH5868 एवं CG15ED8897 को जांच हेतु रोका गया।

जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त वाहन संचालक मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ के क्रशर संचालकों से मिलीभगत कर कम दर पर चालान निर्गत करवाते हैं, तथा पलामू के रामगढ़, चैनपुर, नवाबाजार एवं गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा स्थित क्रशरों से खनिज लोड करते हैं। इसके बाद एक ही चालान पर कई बार ट्रिप कर राजस्व की भारी क्षति पहुँचाते हैं।

इस कांड में शामिल इन रजिस्टर्ड वाहनों BR03GA6744, BR03GA4470, BR03GA7414, NL01AH5868 एवं CG15ED8897 को जब्त कर लिया गया है तथा प्रिंस कुमार, उम्र – 26 वर्ष, पिता – धनंजय यादव, ग्राम – केशवा, थाना – पिरो, जिला – भोजपुर (बिहार) (वाहन संख्या – BR03GA7414 का चालक) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *