काश झारखण्ड का हर थाना चुटिया थाने और थानेदार रवि ठाकुर जैसा होता, ताकि कोई ममता दर-बदर ठोकरे…
आज ममता खुश है, धीरे-धीरे उसके सारे दुख-दर्द खत्म होते जा रहे हैं। अब उसने अपने पांच बेटियों में से एक की शादी भी कर चुकी है, बाकी चार बेटियों की भी शादी हो ही जायेगी, एक बेटा भी पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बन जायेगा ऐसा उसे विश्वास हो चुका है। उसका यह विश्वास बहुत बढ़ा-चढ़ा है, और यह ऐसे ही नहीं हुआ, ये विश्वास रुपी ताले की चाबी बने हैं, रांची के चुटिया के थानेदार रवि ठाकुर।
Read More