रुपा तिर्की हत्याकांड, रेमडेसिविर कांड और बेमतलब की ट्रांसफर-पोस्टिंग ने हेमन्त की लोकप्रियता में लगाई सेंध
एक समय था, कोई विकास कार्य नहीं, फिर भी कोरोना काल में जनता को दी गई सेवा ने हेमन्त की लोकप्रियता का ग्राफ ऐसा बढ़ाया कि देखते ही देखते हेमन्त सोरेन पूरे देश में छा गये। बड़े-बड़े चैनलों व पत्रकारों ने हेमन्त की लोकप्रियता के हेमन्तचरितमानस गाये, पर आज क्या है, रुपा तिर्की हत्याकांड, रेमडेसिविर कांड और अंत में बेमतलब की ट्रांसफर-पोस्टिंग ने हेमन्त की लोकप्रियता में जमकर सेंध लगा दी है,
Read More