चोरी की घटना में संलिप्त सात अपराधियों को 26-27 की रात बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोकारो पुलिस का कहना है कि 26-27 दिसम्बर की रात एसएसपी को किसी ने सूचना दी कि चिरा चास थाना के केके सिंह कालोनी में कुछ चोर चोरी की नीयत से घर का ताला तोड़कर घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सदर चास बोकारो के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पांच अपराधियों (दो विधि-विरुद्ध किशोर सहित) को घटना में प्रयोग में लाया गया गैता, टूटा ताला, चाकू के साथ विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं इनकी निशानदेही पर चोरी के सोना-चांदी, जेवर, रुपये, बर्तन, टीवी, इन्वर्टर, एवं अन्य सामग्रियों को बरामद किया गया।
इनके विरुद्ध चिरा चास थाना में कांड संख्या 151/2025 दिनांक 27.12.2025, धारा 331(4)/305(ए)/62/112(2)/317(4)/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया। इस कांड में गिरफ्तार अपराधियों के नाम और पता इस प्रकार है –
1. रोहित मेहरा, उम्र 37, पिता- स्व. आलम मेहरा, एलएच मोड़, काली मंदिर के पास, थाना सेक्टर 12, जिला – बोकारो। 2. बड़का बांसफोर उर्फ बड़का डोम, उम्र 37, पिता- रामचंद्र बांसफोर, पता – न्यू बस्ती, महादेवा थाना, जिला-सिवान, वर्तमान पता – सेक्टर वन सी, झोपड़ी, महिला थाना के बगल में, बोकारो स्टील सिटी, बोकारो। 3. रौशन कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता – अजय गुप्ता, सा. झोपड़ी कालोनी, दुर्गा मंदिर के पीछे, थाना – माराफारी, जिला -बोकारो। 4. महेश प्रसाद सोनी, उम्र 51 वर्ष, पिता – स्व. जुठी साव स्वर्णकार, पता – कृष्णा कॉपरेटिव, तेलीडीह मोड, थाना – चास, जिला – बोकारो। 5. शशि कुमार वर्मा, उम्र 39 वर्ष, पिता – कौशिक प्रसाद, पता – माधव नगर, महादेवा थाना, जिला – सिवान। 6. नीरज कुमार नायक, उम्र 33, पिता – बालेश्वर प्रसाद नायक, ग्राम – होसिर, थाना – गोमिया, जिला – बोकारो। 7. संजय वर्मा, उम्र 51 वर्ष, पिता – स्व. मुनपी प्रसाद वर्मा, सा. ससबेड़ा, आईईआई कालोनी, क्वार्टर न 54 बी, थाना आईईएल, बोकारो।
