राजनीति

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बलों की प्रतिनियुक्ति, आवासन, सुरक्षित गमनागमन एवं अन्य बिन्दुओं की तैयारियों के संबंध समीक्षा बैठक संपन्न

आज दिन शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस महानिरीक्षक (अभियान)-सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी, झारखण्ड द्वारा दिनांक-11.11.2025 को होने वाले 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा उप-चुनाव में तैनात किए जाने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं राज्य पुलिस बल के संबंध में साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, सी०आर०पी०एफ०, झारखण्ड सेक्टर सह स्टेट फोर्स को ऑर्डिनेटर, राँची के साथ बैठक की गई।

बैठक में बलों को चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रतिनियुक्ति किये जाने वाले केंद्रीय सुरक्षा बल एवं राज्य पुलिस बल के सुरक्षित आवासन की व्यवस्था आदि करने तथा उनके सुरक्षित गमनागमन के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा की गयी। इस चुनाव हेतु कुल 10 सी०ए०पी०एफ० (06 सी०आई०एस०एफ० सहित) की प्रतिनियुक्ति करना प्रस्तावित है एवं इसके अतिरिक्त राज्य स्तर से भी बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बैठक का उद्देश्य यह है कि चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त बल आदि का आपसी समन्वय स्थापित रहे जिससे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें।

इस बैठक में उक्त के अतिरिक्त कार्तिक एस०, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झा०स०पु०, झारखण्ड, धनंजय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, जंगलवार फेयर स्कूल, नेतरहाट सह चुनाव कोषांग, पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, अराधना, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सी०आई०एस०एफ० सह नोडल पदाधिकारी, दरभंगा हाउस, राँची भौतिक रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *