बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार से सटे झारखण्ड के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक
आज पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) – सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी, झारखण्ड की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती जिला यथा-हजारीबाग/गढ़वा/चतरा/गिरिडीह/गोड्डा/पलामू/कोडरमा/देवघर/साहेबगंजदुमका के पुलिस अधीक्षकों के साथ व्यापक रूप से समीक्षा किया गया।
बैठक के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक, अभियान ने बिहार/झारखण्ड के सीमावर्ती जिलों में अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाने तथा अवैध शराब/मादक पदार्थ/अवैध आग्नेयास्त्र/अवैध धन के अन्तर्राज्यीय संचारण की रोकथाम हेतु स्थापित किये गये अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट/मिरर चेक पोस्ट के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी बिन्दुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया।
विशेषकर बिहार राज्य से सटे झारखण्ड राज्य के जिले यथा- हजारीबाग/ गढ़वा/चतरा/गिरिडीह/गोड्डा/पलामू/कोडरमा/देवघर/साहेबगंज एवं दुमका में मिरर चेक पोस्ट सक्रिय करने, अंतर्राज्यीय वांछित अपराधियों/वारंटियों/हिस्ट्रीशीटरों के बारे में संयुक्त रूप से आसूचना साझा करते हुये वांछित कार्रवाई करने एवं सक्रिय अंतर्राज्यीय संगठित अपराध एवं आपराधिक गिरोहों के सरगना सहित एवं उनके सदस्यों तथा बिहार राज्य के वांछित अपराधकर्मी जो झारखण्ड राज्य के निवासी हैं उनके विरूद्ध संयुक्त कठोर कारगर कार्रवाई करने हेतु संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया, ताकि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।
इस बैठक में सुनिल भाष्कर, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, बोकारो, धनंजय कुमार सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट-सह-चुनाव कोषांग एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग / गढवा/चतरा/गिरिडीह/गोड्डा/पलामू/कोडरमा/देवघर/साहेबगंज/दुमका उपस्थित रहे।