अपराध

बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के तहत चौपारण चेक पोस्ट पर संयुक्त वाहन जाँच अभियान के दौरान बड़ी नकदी बरामद

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 09 अक्टूबर को लगभग 20:30 बजे चौपारण थाना अंतर्गत चोरदाहा चेक पोस्ट पर पंचायत सचिव केदार साव एवं सहायक निरीक्षक राज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त छापामार दल द्वारा वाहन चेकिंग की गई।

इस दौरान इरटिगा वाहन संख्या JH02BV-0702 को रोककर जाँच की गई। वाहन की जाँच के दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति आकृति कनौजिया, पता- दक्षिण दिल्ली (मोबाइल नंबर- 8505824474) के पास रखे एक सूटकेस से कुल नकद राशि 16,50,000/- (सोलह लाख पचास हजार रुपये) बरामद हुई।

कनौजिया के पास इस नकद राशि के संबंध में कोई संतोषजनक दस्तावेज या औचित्य का प्रमाण नहीं था। पदस्थ वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं स्टैटिक टीम के दंडाधिकारी केदार साव द्वारा विधिवत तरीके से बरामद नकद राशि को जब्त करते हुए जब्ती सूची तैयार की गई है। मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *