पिकअप वैन से आलू के बोरों के बीच में छुपाकर ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
कोडरमा पुलिस का कहना है कि अनुदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक, कोडरमा के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अप० करीब 01.30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डोमचांच थानान्तर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य सडक के रास्ते एक पिकअप वैन से अवैध अंग्रजी शराब की बडी खेप जाने वाली है।
उक्त सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पु०अ०नि० अभिमन्यु पडिहारी, थाना प्रभारी, डोमचांच के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कोडरमा- गिरिडीह रोड में निरूपहाडी के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाने लगा।
इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में आ रही एक पिकअप वैन के चालक पुलिस बलों को देखकर दूर में ही रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे वाहन को खड़ा कर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को पकडने का प्रयास किया गया, किंतु दूरी अधिक रहने के कारण वह भागने में सफल हो गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पिकअप वैन की तलाशी ली गयी।
जिस कम में पिकअप वाहन सं0 JH10CT 2907 के डाला में आलू के बोरों के बीच में छुपाकर रखा हुआ विभिन्न कंपनियों एवं विभिन्न मात्रा का 1258 बोतल (कुल 261.9 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा कुछ देर तक इंतजार करने के बाद भी वाहन के चालक, मालिक या अन्य कोई दावेदार नहीं आये और न ही कोई वैध कागजात उपलब्ध कराया गया।
तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बरामद अंग्रेजी शराब को पिकअप वाहन सहित जब्त किया गया। इस संबंध में डोमचांच थाना कांड सं० 12/26, दिनांक 28.01.2026 धारा 274/275 बी०एन०एस० एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त अवैध शराब की आपूर्ति कहाँ से की गई थी, इसे कहाँ पहुँचाया जाना था तथा इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं। नेटवर्क से जुडे अभियुक्तों का पता लगाकर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
