उरीमारी थाना क्षेत्र में फायरिंग की बड़ी साजिश नाकाम, राहुल दुबे गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
दिनांक 18.01.2026 को उरीमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलियरी क्षेत्र में रंगदारी की रकम नहीं देने पर दहशत फैलाने हेतु राहुल दुबे गैंग द्वारा फायरिंग की योजना बनाई गई थी। उक्त योजना को पुलिस द्वारा समय रहते विफल कर दिया गया। उरीमारी स्थित कोलियरी कंपनी से रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने के कारण राहुल दुबे एवं आशीष साव के निर्देश पर गिरोह के सदस्यों द्वारा फायरिंग की योजना बनाई गई।
योजना के तहत गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल से उरीमारी पहुंचकर कोलियरी क्षेत्र में रेकी कर शाम होने की प्रतीक्षा में जंगल की ओर चले गए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उरीमारी ओ०पी० क्षेत्र में राहुल दुबे गिरोह के सक्रिय सदस्य हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना के सत्यापन उपरांत गठित SIT टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी क्राइम चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान रिलैक्स होटल के पास से राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य राजदीप साव को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान राजदीप साव से एक पुलिस कार्बाइऩ (लोडेड) मैगजीन में तीन जिन्दा गोली, एक देसी पिस्टल(लोडेड) दो जिन्दा गोली बरामद किया गया।
बताया जाता है कि पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर राजदीप साव द्वारा बताया गया कि एक पिस्टल, गोली एवं मैगजीन गिरोह की महिला सदस्य अनिता मुण्डा (निवासी– हेन्देगीर) द्वारा अपने घर में छुपाकर रखी गई है। SIT टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए केरेडारी थाना अंतर्गत ग्राम हेन्देगीर में अनिता मुण्डा के घर की घेराबंदी की गई।
पुलिस बल को देखकर एक युवती घर से भागने का प्रयास करने लगी, जिसे महिला चौकीदार द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुनिका कुमारी बताया। घर की विधिवत तलाशी के क्रम में बैडरूम स्थित आलमीरा से 01 देशी पिस्टल (लोडेड) मैगजीन में 02 जिन्दा गोली, AK-47 राइफल के 04 खाली मैगजीन, SLR राइफल के 05 खाली मैगजीन बरामद की गई।
इस संबंध में बड़कागांव (उरीमारी ओ०पी०) काण्ड सं०-09/26, दिनांक-19.01.2026 धारा 111 (2)(b)/111 (3)/317 (5) बी०एन०एस० एवं धारा 25 (1)/25 (6)/25 (7)/25 (1-B)/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत काण्ड दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
