बोकारो से छः-सात महीने पहले से अपहृत लड़की को बोकारो पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से किया बरामद
बोकारो की घटना है, कोई छः-सात महीने पहले पिण्ड्राजोरा थाना अंतर्गत कुर्रा बाजार से किसी अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था। उक्त आलोक में दिनांक-02.07.25 को वादी सुन्दर लाल तुरी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर उक्त शिकायत को पिण्ड्राजोरा थाना कांड सं0-138/25, दिनांक-02.07.2025, धारा-140 (3) बी०एन०एस० के तहत दर्ज किया गया।
इसी बीच उक्त कांड के अपहृता की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार प्रवीण कुमार सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चास के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया एवं छापामारी दल द्वारा मानवीय / तकनीकी सूचना के आधार पर हरियाणा राज्य के मानेसर से अपहृता की सकुशल बरामदगी कर ली गयी है। इस प्रकार बोकारो पुलिस के द्वारा एक अपहरण कांड को सफलता पूर्वक उदभेदन किया गया।
इस बात की जानकारी संवाददाता सम्मेलन में बोकारो के पुलिस पदाधिकारियों ने संवाददाताओं को दी। छापामारी दल में प्रवीण कुमार सिंह, एसडीपीओ, चास, रुपेन्द्र कुमार राणा इंस्पेक्टर, पुलिस इंस्पेक्टर चास, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, पिण्डराजोरा, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार दूबे, पिण्डराजोरा, सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार गोप ओपी प्रभारी बनगड़िया, सअनि क्यामुद्दीन अंसारी पिण्डराजोरा शामिल थे।
