ओरमांझी में रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस को आग लगानेवाले चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, बुलेट भी जब्त
रांची पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेस कर संवाददाताओं को बताया कि असरार अंसारी, पिता – मो. जमाल, सा. नूरनगर, पुरानी रांची, थाना – कोतवाली, जिला रांची ने ओरमांझी थाने में लिखित आवेदन देकर बताया था कि दिनांक 14 जनवरी की संध्या में इनका बस जेएच 05सीआर 0457 रांची से सिलीगुड़ी जा रहा थी। उसी क्रम में संध्या करीब साढ़े सात बजे एनएच 20 पर ग्राम चुटूपालू टीओपी के नजदीक अचानक सड़क पार कर रही एक लड़की को उक्त बस से ठोकर लग गई।
उसके बाद जब बस आगे बढ़ने लगी तो बुलेट मोटरसाइकिल नं. जेएच 01बीपी 3751 पर सवार व्यक्तियों द्वारा बस के आगे बुलेट खड़ा करके बस पर सवार सभी सवारी को बस से उतार दिया गया तथा बस में तोड़-फोड़ करते हुए बस के स्टॉफ के साथ मारपीट किया और बुलेट सवार व्यक्तियों द्वारा हल्ला करके पास में मेला में आये लोगों को इक्ट्ठा करके बस में आग लगा दिया गया। जिससे बस पूरी तरह जल गई।
पुलिस का कहना है कि उक्त कांड का उद्भेदन हेतु रांची के एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल अपराधकर्मी उदय कुमार गंझू, पिता- गंझू, प्रियांशु शर्मा, पिता – हरेकृष्ण शर्मा, सलमान आलम, पिता – स्व,. तौफीक आलम और दामोदर करमाली, पिता- गांधी करमाली, सभी चुटूपालू के रहनेवाले, थाना -ओरमांझी को गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी चल रही है। घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। ओरमांझी थाना में इस मामले में कांड सं. 05/26, दिनांक 14.01.26, धारा 190/191(2)/191(3) बीएनएस दर्ज कर लिया गया है।
