अपहृत केरव गांधी के परिजनों से मिले जदयू नेता, एसएसपी से की कड़ी कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) का प्रतिनिधिमंडल केरव गांधी के अपहरण के वारदात को लेकर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक से अपहरण मामले में त्वरित, निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एक लिखित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने किया।
प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को अवगत कराया कि मीडिया में फिरौती एवं 48 घंटे के अल्टीमेटम से जुड़ी खबरें सामने आने के बाद परिजनों और शहरवासियों की बेचैनी और बढ़ गई है। यदि समय रहते केरव गांधी की सुरक्षित बरामदगी नहीं होती है, तो यह प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करेगा। ज्ञापन में जदयू नेताओं ने मांग की कि अपहरण कांड में विशेष जांच टीम का गठन किया जाए, आधुनिक तकनीक एवं साइबर सेल की मदद से जांच तेज की जाए, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जाए और पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस वारदात से व्यापारी वर्ग में जबरदस्त आक्रोश है। यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे शहर की कानून-व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने लाए जाएंगे।
इस पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) जब तक केरव गांधी को सुरक्षित बरामद कर दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक इस मुद्दे को मजबूती से उठाती रहेगी। इससे पूर्व जदयू नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में युवा जदयू के अध्यक्ष नीरज सिंह, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमृता मिश्रा, ऊषा यादव, महानगर सचिव विकास रजक, विनोद सिंह, धनोज सिंह, प्रेम सक्सेना सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
