अपराध

हटिया के सिंह मोड़ में रहनेवाले राज, संतोष और विनीत को, चोरी के आठ मोटरसाइकिल के साथ जगरनाथपुर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

रांची पुलिस का कहना है कि दिनांक नौ जनवरी को संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हेसाग तालाब के पास कुछ असामाजिक तत्व चोरी की बाइक लेकर इकट्ठा हो सिगरेट आदि का नशा पान एवं अड्डेबाजी कर रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, राँची के निर्देशन में गठित टीम द्वारा छापामारी कर तीन व्यक्ति को चोरी की तीन मोटरसाइकिल (दो बुलेट एवं एक होण्डा साईन मोटरसाइकिल) के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि वे लोग हेसाग तालाब के पास सिगरेट आदि का नशापान के लिए इक्ट्ठा होते हैं तथा चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक को भी यही बुलाते हैं। इन लोगों ने बताया कि बरामद दोनों बुलेट मोटरसाइकिल में से एक सिल्वर रंग का मोटरसाइकिल को सामुदायिक भवन सोलंकी के कैम्पस से एवं लाल रंग के बुलेट मोटरसाइकिल को बंगला स्कूल शौचालय (डेली मार्केट) के पास से चोरी किए हैं तथा एक होण्डा साइन मोटरसाइकिल को हटिया रेलवे स्टेशन के पास से चोरी किए हैं।

इसके अलावे एक लाल रंग का बुलेट मोटरसाइकिल जिसे हवाई नगर RFC रेस्टोरेंट के पास से एवं एक काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसे श्री राम अपार्टमेंट लटमा रोड से चोरी किए है, को प्रेम नगर रोड नं0-04 के पास झाड़ी में छिपा कर रखे है, जिसे बरामद करा सकते हैं।

इनके निशानदेही पर उक्त दोनों मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। इसके अलावे तीन चोरी की बाइक को कुछ लोगो को बेंचे थे जिन्हें यह नहीं बताया गया था कि ये सभी बाइक चोरी की है। उनलोगों से उक्त तीनो बाइक को बरामद किया गया। इनके द्वारा कुछ और चोरी की बाइक को बेचा गया है जिनकी बरामदगी हेतु संभावित जगहों पर छापामारी की जा रही है।

जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उनका नाम व पता इस प्रकार है – राज उर्फ विजय सिंह, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता- लालू सिंह, सा०- विकास नगर रोड नं0-02, सिंह मोड़, हटिया, थाना-जगरनाथपुर, जिला-राँची। संतोष उर्फ करण ठाकुर, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता स्व. रंजन ठाकुर, सा०- प्रेमनगर रोड नं0-06, सिंह मोड़, हटिया, थाना- जगरनाथपुर, जिला- राँची। विनित उर्फ प्रिंस पासवान, उम्र-करीब 19 वर्ष, पिता- अरविन्द कु० पासवान, प्रेमनगर रोड नं0-06, सिंह मोड़, हटिया, थाना- जगरनाथपुर, जिला- राँची। इन अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल, जो पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई। उसकी सूची इस प्रकार है।

  1. सिल्वर रंग का बुलेट मोटरसाइकिल, रजि० नं0-JH01CE-5360 अंकित।
  2. लाल रंग का बुलेट मोटरसाइकिल, रजि० नं0-JH01DV-4165 अंकित।
  3. लाल रंग का बुलेट मोटरसाइकिल, रजि० नं0- JH01CK-7544 अंकित।
  4. काला-लाल रंग का होण्डा साइन मोटरसाइकिल, रजि० नं0-JH01ED-7869 अंकित।
  5. काला-ब्लू रंग का स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल, रजि० नं0-JH01AU-5741 अंकित।
  6. काला-लाल रंग का स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल, रजि० नं0-JH01BZ-2192 अंकित।
  7. काला-सिल्वर रंग का स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल, रजि० नं0- BR02BE-2988 अंकित ।
  8. काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल, रजि० नं०- अंकित नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *