21-23 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित IICDEM में झारखंड “मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता सूची” से संबंधित विषय पर देगा व्याख्यान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 21 से 23 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन सम्मेलन (IICDEM) आयोजित की जा रही है। सम्मेलन में झारखंड को “मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता सूची” से संबंधित विषय पर व्याख्यान देने हेतु नामित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शुक्रवार को निर्वाचन सदन से 21 से 23 जनवरी, 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन से संबंधित सम्मेलन में भाग लेने हेतु तैयारियों के लिए NLMT एवं शिक्षाविद के साथ बैठक कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि IICDEM में व्याख्यान एवं भाग लेने हेतु सभी NLMT एवं शिक्षाविद समन्वय स्थापित कर ससमय तैयारियों को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 36 विषयगत समूहों पर विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की जानी है।
के. रवि कुमार ने कहा कि IICDEM 2026 चुनाव प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में विदेशी मिशनों के सदस्य और चुनाव क्षेत्र के शैक्षणिक व व्यावहारिक विशेषज्ञ शामिल होंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस सम्मेलन में झारखंड के IIM, NLU, संत जेवियर्स कॉलेज एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थान भी भाग लेंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में 36 विषयगत समूह और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञ इन चर्चाओं में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी ट्रेनिंग देव दास दत्ता, IIM, रांची, संत जेवियर्स कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षाविद सहित राज्य के NLMT उपस्थित रहे।
