अपराध

58 पशुओं को बंगाल ले जा रहे थे नौ पशु तस्कर, सभी को रांची पुलिस ने सिल्ली में किया गिरफ्तार

रांची पुलिस के कथनानुसार दिनांक 30 दिसम्बर को एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्ली थानान्तर्गत बन्ता हजाम-श्यामनगर होकर करीब 50-60 पशु (बैल) को पशु तस्कर व्यापारी बंगाल की ओर ले जा रहे हैं। इस संबंध में सिल्ली थाना में सनहा दर्ज कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में बन्ता हजाम-श्यामनगर जानेवाली कच्ची सड़क का प्रयोग करते हुए ग्राम हजाम टोला जयनगर के टुंगरी मैदान के पास जब छापामारी दल पहुंचा तो देखा कि कुछ व्यक्ति करीब 50-60 की संख्या में पशु (बैल) का झुंड बनाकर खेदते हुए ग्राम श्यामनगर होते हुए बंगाल जानेवाले रास्ते की ओर ले जा रहे हैं।

छापामारी दल द्वारा आवश्यक कारर्वाई के क्रम में कुल 58 पशु (बैल) को विधिवत् जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया तथा सभी बैलों को तत्काल पंचायत प्रतिनिधि को जिम्मेनामा पर सौंपा गया। घटनास्थल से नौ पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में दर्ज कराते हुए कहा कि आये दिन पुलिस के दबिश को देखते हुए खेत एवं जंगल के रास्ते का प्रयोग करते हुए बंगाल ले जाकर कसाई को ऊंचे दामों पर बेच देते हैं।

गिरफ्तार पशु तस्करों के नाम और पता इस प्रकार हैं – 1. मो. जमरुद्दीन अंसारी, उम्र 50 वर्ष, पिता स्व. अजीत अंसारी, ग्राम – इरबा, अपोलो हास्पिटल, थाना – ओरमांझी, जिला – रांची। 2. नेसार अंसारी, उम्र 45 वर्ष, पिता स्व. सिराज अंसारी,  ग्राम – इरबा, अपोलो हास्पिटल, थाना – ओरमांझी, जिला – रांची। 3. अशफाक खान उर्फ महताब अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता फिरोज अंसारी, ग्राम – उलातू, थाना – पिठौरिया, जिला – रांची। 4. अरमान राय, उम्र 21 वर्ष, पिता स्व जलील, ग्राम – उलातू, थाना – पिठौरिया, जिला – रांची। 5. अमजद खान, उम्र 19 वर्ष, पिता परवेज खान, ग्राम – उलातू, थाना – पिठौरिया, जिला – रांची। 6. आशीष मुंडा, उम्र 19 वर्ष, पिता स्व. राजेन्द्र मुंडा, ग्राम – उलातू, थाना – पिठौरिया, जिला – रांची। 7. साजिद राय, उम्र 19 वर्ष, पिता साकिर राय, ग्राम – उलातू, थाना – पिठौरिया, जिला – रांची। 8. अफनान अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता इम्तियाज अंसारी, ग्राम – उलातू, थाना – पिठौरिया, जिला – रांची और 9. उनजल उरांव, उम्र 58 वर्ष, पे. भीखा उरांव, सा. वनपुर, पो. बेंगेबेरा, थाना – अनगड़ा, जिला – रांची।

इन सभी के खिलाफ सिल्ली थाना में कांड सं. 113/25, धारा 317(5)/325/3(5) बीएनएस एवं 11(1)(ए) in the prevention of cruely to animal Act 1960, 12 in the Jharkhand Bovine animal prohibition of slaughter Act 2005 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *