दहशत फैलाने के उद्देश्य से ईसीएल परियोजना में ललघुटवा के डम्प साइड में लगी मशीन पर फायरिंग व आगजनी करनेवाले दो अपराधी, हथियारों के साथ धराए
दिनांक 27 दिसम्बर को ललमटिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ईसीएल परियोजना में दहशत फैलाने के उद्देश्य से ललघुटवा डम्प साईड में लगी मशीन (डोजर) पर फायरिंग एवं आगजनी की घटना दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा की गई थी, जिस सन्दर्भ में ललमटिया थाना काण्ड सं0-94/25 दिनांक-28.12.2025 उपयुक्त धाराओं में काण्ड दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, महागामा के नेतृत्व में तत्काल एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त दोनों अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया।
दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसआईटी टीम घटना में अन्य अभियुक्तों संलिप्तता की संभावना के बिन्दू पर भी गहराई से अनुसंधान कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता इस प्रकार है।
1. मो0 आरिफ, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता जमाल अंसारी, सा0- ललघुटवा, थाना ललमटिया। 2. मे० इम्तियाज अंसारी, उम्र 33 वर्ष, पिता मो0 यासिन अंसारी, सा0- बडा भोड़ाय, थाना ललमटिया। इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक खोखा, गोली का अग्र भाग, दो मोबाइल फोन, काण्ड में प्रयुक्त बिना रजिस्ट्रेशन का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किये गये हैं।
