राजनीति

युवाओं को नौकरी न मिले, इसके लिए हमारे विरोधी, कोर्ट-कचहरी के नाम पर क्यूआर कोड से चंदा मांग रहे थे, ऐसा मैंने सुना, लेकिन अगली बार नहीं सुनेंगे, जो बहलाने-फुसलाने का काम करेगा, सीधा जेल जाएगाः हेमन्त

जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में चयनित 1910 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के क्रम में वहां उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार का अंग बनें सभी युवा साथियों से अपील है कि इतनी तेज रफ्तार के साथ इस राज्य के सर्वांगीण विकास में लगें कि इस राज्य पर जो पिछड़ा का कलंक लगा रहता है, वो मिटे और राज्य को अग्रणी पंक्ति पर हम खड़ा करें।

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की क्षमता को अभी तक किसी ने आंका नहीं है लेकिन मैं राज्य का समृद्ध भविष्य देख रहा हूं। आप जल्द ही इस राज्य में विकास की नई रफ्तार देखेंगे। उन्होंने कहा कि इस राज्य में एक संगठित गिरोह है। जो नहीं चाहते यहां के युवाओं को नौकरी मिलें। विरोधियों ने अपने समय में ना कोई रोजगार और नौकरी दिया, और आज हम हर वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी के साथ, रोजगार और स्वरोजगार से भी जोड़ रहे हैं। यहीं नहीं, आने वाले वक्त में हम राज्य के युवाओं के लिए नौकरी-रोजगार के कई दरवाजे खोलेंगे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारे विरोधी चंदा इकट्ठा कर रहे थे क्यूआर कोड से। वो भी कोर्ट कचहरी के नाम पर। ऐसा भी होता है पहली बार सुना। लेकिन अगली बार यह नहीं सुनेंगे। अगली बार जो बहलाने-फुसलाने का काम करेगा वो सीधा जेल जाएगा। नौजवान, गरीब-गुरबा बच्चों से चंदा लिया गया। मुझे पता चला कि करोड़ों रुपयों का चंदा भी लिया इन लोगों ने।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को पहचानिए। कई ऐसे लोग जो इस तरीके के षड्यंत्र रचते हैं। आपने देखा होगा चोर, पुलिस से एक कदम आगे भागता है, तकनीक का दुरुपयोग करने की कोशिश करता है, आखिरकार पकड़ा जाता है। परीक्षा हो रहा झारखण्ड में, पेपर लीक की अफवाह उठ रही है नेपाल से, गजब है-गजब है। अब आपको उस काबिल इस राज्य को बनाना है, जहां आपकी तरह आपके आस-पड़ोस के लोग अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

उन्होंने कहा कि हम लोग कहने पर ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं, करने पर ज्यादा विश्वास करते हैं। आप लोगों ने इस संघर्ष को जीतने के लिए परिस्थिति देखी है, हमारे विरोधियों का षड्यंत्र आपने और मैंने दोनों ने देखा। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने निचले स्तर पर जाकर वो षड्यंत्र कर सकते हैं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं। आप देखेंगे हम प्राथमिकता के आधार पर उन नियुक्तियों को कर रहे हैं जो राज्य के लोगों से सीधे तरीके से जुड़ी हुई है। राज्य की व्यवस्था को मजबूत करने की अहम कड़ी हैं आप सभी।

उन्होंने कहा कि आप सभी अलग-अलग विषय की पढ़ाई कर यहां आए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में हमारी कार्यशैली में कितना व्यापक बदलाव हो सकता है। राज्य के करोड़ों लोगों के बीच आप सभी वो भाग्यशाली लोग हैं जिन्हें राज्य की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। कुछ युवाओं ने बताया, उनका परिवार किसानी, मजदूरी और छोटी दुकान, आदि से जीवन-यापन करते हैं। कुछ बेटियों ने बताया कि वो मईंया सम्मान का अधिकार ले रही थी।

हेमन्त सोरेन ने कहा कि रिजल्ट प्रकाशन के बाद कई बार आप अभ्यर्थियों ने मुझसे भी आते-जाते संपर्क किया कि जल्दी नियुक्ति करा दीजिए। हमने कहा आप चिंता मत करो, अब वक्त हम लोगों के साथ है और जीत आप लोगों की पक्की होगी, नियुक्ति भी होकर रहेगी। यह नए साल का उपहार आप लोगों को दिया जा रहा है ताकि आप सभी हर्षोल्लास से नए साल में जाएं। जब हम दिसंबर 2019 में सत्ता में आए तब से विगत वर्ष के जो हमारे कार्यकाल रहे, वो कितना चुनौती भरा था वो आप सभी को पता है। फिर भी हम लोग रुके नहीं और आप जैसे करोड़ों नौजवानों का विश्वास और सहयोग हम पर बना रहा, जिससे दुबारा हम लोग सत्ता में आए।

उन्होंने कहा कि अभी सत्ता में बने साल भर ही हुए हैं और आप लोगों ने देखा कि पहले साल में ही हमने लंबी गाढ़ी लकीर खींचते हुए नौजवानों को सरकार का अंग बनाया। नौ हजार से अधिक नौजवानों को पिछले महीने इसी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया गया। मुझे यह आभास हो रहा है कि आप सभी कितने खुश हैं। आपके परिवार वाले कितने खुश हैं। क्योंकि आपके इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो रही है।

उन्होंने कहा कि JSSC CGL परीक्षा को लेकर क्या-क्या चीजों का सामना करना पड़ा वह आप सभी को पता है। लेकिन मैने पहले भी कहा था, नेक इरादा हो तो कोई भी मंजिल पाई जा सकती है। आज JSSC CGL के अंतर्गत विभागों में जो हजारों युवाओं की नियुक्ति हुई है। उन सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आपने शायद उम्मीद नहीं की होगी कि आपकी इस चुनौती के लिए हमारे सरकार के पदाधिकारी कितने प्रेशर में रहे और विरोधी लोगों की भी वही हालत थी। आप सभी लोगों के साथ-साथ मैं JSSC और पुलिस के पदाधिकारियों को भी शुभकामना देता हूं, बधाई देता हूं कि कितनी शिद्दत और ईमानदारी से परत दर परत साफ करते हुए, अपने पक्षों को राज्य की जनता से लेकर, न्यायालय के समक्ष रखा। और उसी का परिणाम है आज आप सभी के चेहरों पर मुस्कान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *