अपराध

Escort Service के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हजारीबाग मुफस्सिल थाना से कुल चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध Zero Tolerance नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 25 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर के पास Escort Service के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन साइबर ठगी एवं ब्लैकमेलिंग करने वाला एक गिरोह सक्रिय है।

यह गिरोह फर्जी वेबसाइटों पर विज्ञापन डालकर लोगों को Escort Service का झांसा देता है तथा UPI/डिजिटल माध्यमों से धन की ठगी करता है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई हेतु अमित आनंद (भा०पु०से०), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी, मुफस्सिल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नूतन नगर पहुँचने पर देखा गया कि चार व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। पुलिस बल को देखकर वे भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम क्रमशः (1) विवेक कुमार, (2) बादल मंडल, (3) दीपक मंडल एवं (4) शेखर कुमार बताया। इनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त कई मोबाइल फोन, विभिन्न सिम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए।

इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या 207/25, दिनांक 25.12.2025 के अंतर्गत धारा 317/318/319/338/340/61(2) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 66(C)/67/67(A) आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल फोन (जिसमें प्रतिबिंब ऐप में पंजीकृत मोबाइल – 01), 16 पीस सिम कार्ड, 12 पीस विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड व पांच पीस पैन कार्ड भी बरामद किये गये। ये चारों अपराधी स्थायी पता – ग्राम मासी पीढ़ी, थाना – बरकट्टा, व वर्तमान पता – नूतन नगर, थाना हजारीबाग मुफस्सिल, जिला हजारीबाग के रहनेवाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *