CM हेमन्त सोरेन ने राज्य में स्थापित होने वाले पहले झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज को लेकर की समीक्षा बैठक, सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023 के अंतर्गत राज्य में स्थापित होने वाले झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के साथ अहम बैठक की। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल यूनिवर्सिटी खोले जाने की दिशा में उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के क्रम में कई अहम निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संचालित होने वाला यह पहला मेडिकल यूनिवर्सिटी होगा। हमारी सरकार राज्य की चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तथा मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे में रांची जिला के बॉम्बे में स्थापित होने वाले यह मेडिकल यूनिवर्सिटी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के नियमावली गठन और फैकल्टी मेंबर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि इसका संचालन यथाशीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि नेशनल मेडिकल काउंसिल, (एनएमसी) के गाइडलाइन के अनुरूप इसकी सारी प्रक्रियाएं पूरी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में इस मेडिकल यूनिवर्सिटी को इस तरह विकसित करना है, जिससे मानव संसाधन, मेडिकल शोध के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं को उन्नत तथा आधुनिक बना सकें।
