राजनीति

विगत गहन पुनरीक्षण के मतदाता सूची से मैपिंग के क्रम में मतदाताओं को उनके पैरेंट से ही करें मैपः सीइओ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि विगत गहन पुनरीक्षण के मतदाता सूची से मैपिंग के क्रम में मतदाताओं को उनके पैरेंट से ही मैप करें। एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं, इस बात को ध्यान में रखकर मैपिंग का कार्य करें। के. रवि कुमार सोमवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक कर रहे थे ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए नियमों के आधार पर ही निर्वाचन से संबंधित कार्य करें। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान इन्यूम्यूरेशन फेज में कम से कम मतदाताओं को अपने दस्तावेज समर्पित करना पड़े इस हेतु अधिक से अधिक मतदाताओं का मैपिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गहन पुनरीक्षण के दौरान किए गए सभी कार्यों का डॉक्युमेंटेशन करें। इन दस्तावेजों को परमानेंट दस्तावेज के रूप में संधारित करना है जिससे भविष्य में इन दस्तावेजों को आधार बनाकर कार्य किया जा सके।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान होने वाले सामान्य गलतियों एवं सही मैपिंग को कैसे जांचें इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के कार्य में आने वाले सामान्य समस्याओं के बारे में बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन पर बिंदुवार जानकारी पीपीटी के माध्यम से साझा किया। नजरी नक्शा बनाते समय नए घरों अथवा जिन घरों को कोई भी नंबर नहीं दिया गया है उन्हें नोशनल नंबर देने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, सहित सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *