अपराध

कतरास की महिला से ठगी करनेवाले दो अपराधियों को बोकारो पुलिस ने पटना पुलिस की सहायता से फतुहा में किया गिरफ्तार

धनबाद के कतरासगढ़ की रहनेवाली अंजली सिन्हा, पति -अमित कुमार वर्मा का जेवर व तीस हजार रुपये, संकल्प कुमार ने छलपूर्वक बोकारो के आदित्य होटल के सामने से लेकर चंपत हो गया था। जिसको लेकर अंजली सिन्हा ने बोकारो के सेक्टर चार स्थित थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अंजलि सिन्हा के साथ धोखाधड़ी करनेवाला शख्स संकल्प कुमार अब गिरफ्तार हो चुका है, साथ ही वो स्वर्णकार भी गिरफ्तार हुआ है, जो इनके जेवर को गला चुका था।

बोकारो पुलिस ने बताया कि है कि संकल्प कुमार ने अंजली सिन्हा से प्राप्त जेवर को लेकर, अपने गांव फतुहा, जिला -पटना चला गया था। वहां जाकर वो मोसीमपुर, कुरथा स्थित शशि ज्वेलर्स को दे डाला था, उक्त ज्वेलर्स का मालिक सूर्यकांत सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बोकारो पुलिस का कहना है कि अपराधी संकल्प कुमार के अपराध की शैली तथाकथित बैंक मैनेजर, एयर फोर्स पदाधिकारी, सचिवालय कर्मी बनकर भोली-भाली महिलाओं को अपने प्यार के झांसे में लाकर अपराध करना रहता था। इस संकल्प कुमार के खिलाफ फतुहा थाने में भी दो कांड दर्ज हैं। पुलिस ने उक्त अपराधी से पौने दो लाख नकद, 22.72 ग्राम सोना व दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। उक्त अपराधियों को पकड़ने में पटना व बोकारो पुलिस ने संयुक्त रुप से अपनी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *