अपराध

चतरा पुलिस ने अन्तरजिला वाहन चोर गिरोह के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बोलेरो के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दिनांक 11 दिसम्बर की रात्रि पत्थलगड्डा थाना से एक सफेद रंग का बोलेरो गाड़ी, जिसका पंजीयन संख्या – JH18E-6995 था, को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। उक्त चोरी की घटना के संदर्भ में पत्थलगड्डा थाना कांड संख्या-60/2025, दिनांक-12.12.2025, धारा – 303(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में दिनांक -19.12.2025 को पत्थलगड्डा थाना द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम में एन्टी क्राईम चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान ग्राम-जगरनाथी के पास से अभियुक्त रंजीत जायसवाल, पे0 कन्हाई जायसवाल, सा0-छतरपुर, थाना-छतरपुर, जिला-पलामू को, चोरी हुई बोलेरो जिसका पंजीयन संख्या-JH18E-6995 था, के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

पकड़ाये अभियुक्त रंजीत जायसवाल के निशानदेही पर उसके सहयोगी विकास कुमार, पे0 -टिका साव, सा0-चट्टीपेटो, थाना-केरेडारी, जिला-हजारीबाग के पास से कुड़ू थाना (लोहरदगा) क्षेत्र अन्तर्गत चोरी गयी एक अन्य बोलेरो वाहन (JH01BH-2082) को भी बरामद कर जब्त किया गया। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों रंजीत जायसवाल और विकास कुमार का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *