नाबालिग बच्चे को निर्ममतापूर्वक पीटनेवाला आलोक गुप्ता हजारीबाग के युवराज होटल से हुआ गिरफ्तार
दिनांक 17 दिसम्बर को सोशल मीडिया में एक व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। उक्त वीडियो का सत्यापन करने पर यह घटना हजारीबाग जिले के बरही थानान्तर्गत हरिनगर मोहल्ला का पाया गया। इस संबंध में नाबालिग बच्चे की माँ द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 दिसम्बर को अपने 11 वर्षीय पुत्र को घर के बगल में क्रिकेट खेलने के क्रम में आलोक गुप्ता, उम्र करीब 30 वर्ष पिता – स्व० विरेन्द्र साव, ग्राम – हरि नगर, थाना – बरही, जिला हजारीबाग द्वारा अचानक बेरहमी से मारपीट करने लगा।
मार पीट के दौरान बच्चे की चिल्लाहट सुन कर माँ द्वारा अपने पुत्र की जान बचायी गयी। इस संबंध बरही थाना कार्ड सं-468/25, दिनांक- 17/12/25 धारा 115 (2) / 126 (2)/352/ 351(2)/3(5) भा० न्या०सं० दर्ज किया गया। कांड के अभियुक्त को विशेष दूत के माध्यम से धारा-35 (3) BNSS के तहत पूछ-ताछ तथा अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस दिया गया।
लेकिन उसके तथा उसके परिवार के सदस्यों द्वारा नोटिस लेने से इंकार कर दिया गया। तत्पश्चात आज दिनांक 18 दिसम्बर को एक विशेष टीम बनाकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त आलोक गुप्ता को युवराज होटल, हजारीबाग रोड, NH-33 के पास से गिरफ्तार किया गया।
