रांची सदर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर बेचते पकड़े गये चार युवा, चारों भेजे गये जेल
राकेश रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में लगातार दिये जा रहे निर्देशों के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर रांची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर रांची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गुमला पेट्रोल पम्प, बुटी मोड़ से दो व्यक्ति विशाल कुमार कसेरा, उम्र 23 वर्ष, पिता -जितेन्द्र प्रसाद कसेरा, वर्तमान पता -पीताम्बरा पवित्रम होटल, थाना -खेलगांव, जिला – रांची, स्थायी पता – ग्राम+थाना – विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग एवं सन्नी कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता – उमेश प्रसाद, पता – पीएचईडी कॉलोनी, बूटी मोड़, थाना – सदर, जिला रांची को पकड़ा गया।
पकड़ाये व्यक्तियों का तलाशी के क्रम में पैंट के पॉकेट से सिल्वर फाइल में लपेटे सात पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर इनलोगों ने इस धंधे में शामिल दो और लोगों के नाम भी बताये। एक चन्दन कुमार, उम्र 22 वर्ष, एवं दूसरा कुन्दन कुमार, उम्र 22 वर्ष, दोनों पिता – गोविन्द प्रसाद मेहता, वर्तमान पता -फस्ट मार्क गली में इम्तियाज अंसारी के मकान में किरायेदार, स्थायी पता – ग्राम+थाना – इचाक, जिला -हजारीबाग।
इन दोनों को भी पकड़ा गया तथा इन दोनों का तलाशी लिये जाने पर उनके पैंट के पॉकेट से प्लास्टिक के रेपर में लपेटा मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं एक वजन करने का इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद हुआ। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 605/2025, दिनांक 16.12.2025, धारा – 21(a)/22/23 NDPS Act दर्ज किया गया। साथ ही इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
