बोकारो में हाल ही में बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले में दो अपराधकर्मियों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक एक दिसम्बर की रात्रि बोकारो के हरला थाना अन्तर्गत ग्राम जोशी कॉलोनी गेट नं0-3 के पास बुजुर्ग दंपति महावीर साव, उम्र 70 वर्ष, पिता स्व० बुद्धन साव तथा कोशल्या देवी, उम्र 65 वर्ष, पति महावीर साव, दोनो सा०-जोशी कॉलोनी गेट नं0-03, थाना-हरला, जिला-बोकारो को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा घर में घुसकर हत्या कर दिया गया था।
इस घटित घटना के संदर्भ में हरला थाना काण्ड संख्या 181/2025, दिनांक-01.12.2025, धारा-103 (1) बी०एन०एस० 2023 दर्ज किया गया था। तत्पश्चात उक्त घटना का उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, नगर, बोकारो के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल के द्वारा दिनांक-03.12 2025 को काण्ड का उद्भेदन करते हुए हत्या में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार एव अन्य सामानों को बरामद किया गया। जिन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। उनका नाम और पता इस प्रकार है – (1) ओम प्रकाश कुमार उर्फ ललुआ, पे०-लाल बाबु साव, स्थायी पता ग्राम-छोटकी बगीटोला, थाना-रिविगंज, सितावडीहरा, जिला-छपरा, बिहार, वर्तमान पता-जोशी कॉलोनी, गेट नं०- 3, थाना-हरला, जिला-बोकारो और (2) रामचन्द्र कुमार, उर्फ बिटु, पे०-दशरथ लोहार, पता-जोशी कॉलोनी, थाना-हरला, जिला-बोकारो हैं।
