विपक्ष ने हमेशा षडयंत्र किया, हमने उन षडयंत्रों पर काबू पाकर आपलोगों को नौकरी दिलवाने में सफलता पाई, आज अफवाह फैलानेवाले जेल में हैं, क्योंकि हमने ईमानदारी पूर्वक परीक्षा करवाईः हेमन्त सोरेन
आज अबुआ सरकार का प्रथम वर्ष पूरा हो रहा है। यह बहुत खुशी की बात है कि झारखण्ड ने अपने निर्माण के 25 वर्ष भी पूरे कर लिये हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर झारखण्ड के हमारे हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात प्रदान की जा रही है। आज शिक्षा विभाग, JPSC समेत विभिन्न विभागों के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। आज यहां युवाओं का जनसैलाब है। राजनीतिक क्षेत्र में कभी-कभी इतनी बड़ी संख्या की आमसभा भी हम लोगों के लिए मुश्किल होती है। लेकिन आज यहां हजारों की संख्या में मिली रही सरकारी नौकरी अभूतपूर्व है। ये उद्गार है राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के, जो अपनी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर रांची के मोराबादी में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करने के क्रम में वे व्यक्त कर रहे थे।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज यहां आपके परिवारजन भी आपके साथ आए हैं। वो भी उम्मीद से आपको देखते हैं। यहां इतनी बड़ी नियुक्ति नौजवानों को दी जा रही है। और हमारा विपक्ष आपकी इसी नियुक्ति को लेकर जानबूझकर सवाल उठाता है। अभी भी JSSC CGL की परीक्षा होकर पड़ी हुई है, उसमें अफवाह उड़ाने वाले लोग जेल की हवा खा रहे हैं। क्योंकि हमने पूरी ईमानदारी से परीक्षा को करवाया है।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि उन्हें विश्वास है उसमें भी वे पाक साफ होंगे और फिर से हजारों की संख्या में झारखण्ड के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगें। आज आपको नियुक्ति पत्र मिला है। आज आपके लिए खुशी का दिन है। आज आपके परिवार के लिए खुशी का दिन है। आप सभी को पुनः ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं, नए वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि आपने पूर्व वक्ताओं को सुना कि हमारी आधी आबादी को हमने अपने पैरों पर खड़ा होने, स्वाभिमान से जिंदगी जीने के अवसर देने का काम किया। आज बड़े गर्व से एक बच्ची आयी जो मईंयां सम्मान योजना का लाभ लेकर, मेहनत कर पदाधिकारी बनी है। इनके मां-बाप भी नहीं हैं उसके बावजूद यह इस मुकाम तक पहुंची हैं। कई घटनाएं हमारे सामने आ रही हैं कि हमारे नेक प्रयासों का रंग, उसका असर चौतरफा दिख रहा है। आज की इस शिक्षक और JPSC नियुक्ति में लगभग आधी आबादी हमारी महिलाओं और बेटियों की है। हम सभी को अब राज्य को मिलकर आगे बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि आज हमारे पदाधिकारी जो चुने गए हैं वो अलग अलग जिलों में जायेंगें। आप सभी से अपील है कि आप जिस जिले में जाएं, आप किसी भी एक नौजवान को अपने जैसा बनाएं। एक-एक करके हम एक साथ बड़ी संख्या में आगे बढ़ेंगें। राज्य में बहुत तेजी से शिक्षण संस्थानों में बढ़ोत्तरी हुई है। हमें अपनी रफ्तार को तेज करना होगा कि आने वाली पीढ़ी राज्य के सर्वांगीण विकास का भी हिस्सा बनें।
उन्होंने कहा कि आज समाजिक रूप में बदलाव और दिशा देने वाले महापुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि है। आज इस दिवस पर यहां कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। नेक इरादा हो तो आप कई झंझावातों को पार करते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े विचित्र तरीके के आरोप विपक्ष के लोग लगाते हैं। इसमें कई ढंग के गिरोह भी शामिल हैं कि यहां के नौजवानों का भविष्य न बन पाए, वह अपने पैरों पर खड़ा न हो, इस राज्य के सर्वांगीण विकास का वो हिस्सा न बन पाए, इन कामों में लगे रहते हैं। लेकिन हम यह चलने नहीं देंगे।
उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगों से पूछा कि आप बताइए, आप लोगों से मैं सुनना चाहता हूं कि क्या आपकी नियुक्ति, किसी की पैसा, पैरवी से हुई है? लेकिन यह झारखण्ड विरोधी लोग झारखण्ड का हित नहीं देख सकते हैं। आप सभी लोग पढ़े-लिखे नौजवान हैं। आप अपनी क्षमता के अनुरूप यहां पहुंचे हैं। झारखण्ड पिछड़ा राज्य रहने को मजबूर रहा है। लेकिन आज आपकी सरकार पढ़े-लिखे युवाओं, कम पढ़े-लिखे लोगों, जो नहीं पढ़ पाए उनके प्रति भी संवेदनशील रहती है।
उन्होंने कहा कि आज लगभग नौ हजार लोगों की नियुक्ति है। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि हम लोगों ने इसी साल कुल लगभग 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। हजारों को रोजगार और स्वरोजगार दिया है। पिछले कार्यकाल में भी हमने 25 हजार से अधिक सिर्फ सरकारी नौकरी दी। कई चुनौतियों के बावजूद हम आगे बढ़ते हैं। हमारे विपक्ष तो षड्यंत्र करते ही हैं, साथ ही कोर्ट कचहरियों में भी कार्यों को बाधित करके जानबूझकर अड़ंगा लगाने का काम करते हैं और आज यहां जिस तरीके से युवाओं ने अपने उद्गार व्यक्त किए हैं इससे साफ झलकता है कि वर्तमान सरकार कितनी शिद्दत और पारदर्शिता के साथ यहां के नौजवानों का भविष्य गढ़ने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि 25 साल का हमारा युवा राज्य है लेकिन यहां शायद पहले कभी किसी ने एक साथ इतनी बड़ी नियुक्ति नहीं दी होगी। आज मन में उत्साह भी है और मन भावुक भी है। क्योंकि इस राज्य के मार्गदर्शक, छांव रूपी विशाल वृक्ष आदरणीय दिशोम गुरुजी हम लोगों के बीच नहीं हैं। आज वह यह मंजर देखते और हम लोगों के बीच आशीर्वाद देने आते तो उन्हें बहुत खुशी होती कि हम लोग किस तरीके से, कैसे हम लोग, कोने-कोने में बसने वाले हर व्यक्ति, हर वर्ग, चाहे वो किसान, महिला, मजदूर, नौजवान, आने वाली पीढ़ी हो, उन सब के लिए हमेशा सौगात लेकर राज्य में लोगों के बीच जा रहे हैं।
