रांची के कांके एवं बरियातु थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के संगठित गिरोह के विरूद्ध छापामारी, 10 गिरफ्तार, 205 ग्राम ब्राउन सुगर, 2.5 किलो गांजा, 20 बोतल कफ सिरप एवं 241630 रूपये नकद बरामद
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार कुछ दिनों से जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी एवं अड्डेबाजी के विरूद्ध व्यापक स्तर पर सूचना आधारित छापामारी अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23 व 24 नवम्बर को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली कि काके थाना क्षेत्र अंतर्गत आई०आई०सी०एम०/ प्रेमनगर क्षेत्र में तथा बरियातु थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरसिंह रोड एवं आस पास के क्षेत्र में मादक पदार्थों/नशीले दवाओं की खरीद बिक्री/तस्करी किया जा रहा है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची एवं पुलिस अधीक्षक नगर रांची के निर्देशन में क्रमशः वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम रांची एवं वरीय पुलिस उपाधीक्षक सदर रांची के नेतृत्व में दो अलग अलग छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में कांके थाना क्षेत्र के आई०आई०सी०एम० के पास मैदान में छापामारी की गई जहाँ से चार व्यक्तियों 1. अमित कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, 2. मुकेश कुमार यादव, 3. मुन्ना यादव एवं 4. चिकू यादव को पकड़ा गया।

जिसके पास से ब्राउन शुगर लगभग 50 ग्राम, गांजा एक किलोग्राम, मोबाइल फोन, पैकिंग मैटेरियल, लाइटर, दो ऑटो वाहन एवं एक स्कूटी बरामद किया गया। इनके निशानदेही पर अग्रतर छापामारी किये जाने पर कोगे जयपुर गांव से सैयद समीर के घर से 105 ग्राम ब्राउन शुगर, 1.6 किलोग्राम गांजा, 181630/ रुपये नकद, काफी मात्रा में लाइटर, पैकिंग मैटेरियल, मोबाइल फोन, एल्यूमिनियम फाइल, डिजिटल वेज मशीन इत्यादि बरामद किया गया।
सैयद समीर एवं उसकी पत्नी बेबी परवीन से प्रतिबंधित मादक पदार्थों के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर तथा उसके निशानदेही पर गोन्दा थाना अंतर्गत ओमनगर, गाँधीनगर के निवासी दीपक कुमार के घर पर छापामारी किये जाने पर 50 ग्राम ब्राउन शुगर 60000/ रुपये नकद, मोबाइल फोन, डिजिटल वेट मशीन, पैकिंग मेटेरियल, लाइटर इत्यादि सामग्री बरामद किया गया। दीपक कुमार से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि राजू कुमार थाना बिहटा जिला पटना बिहार के रहने वाले व्यक्ति द्वारा पटना से लाकर उक्त प्रतिबंधित सामग्री की रांची जिला के गोन्दा एवं कांके थाना क्षेत्रों में तस्करी एवं बिक्री की जाती है।
जिसके नेटवर्क में उक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य कई लोग शामिल है। जो प्रायः अड्डेबाजी के स्थलों में घूम-घूमकर अत्यधिक दाम पर ब्राउन शुगर एवं गांजा का पुड़िया बनाकर बेचते हैं। कांके थाना क्षेत्र में छापामारी के उपरान्त कुल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी के संगठित गिरोह का संचालन किया जा रहा था तथा इस गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से बेबी परवीन का अपराधिक इतिहास (सुखदेवनगर थाना) से वर्ष 2013 में एन०डी०पी०एस० काण्ड में आरोप पत्रित है तथा शेष अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है। सम्पूर्ण घटनाक्रम के संदर्भ में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर एवं गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 21 लाख 50 हजार रुपये हैं।
छापामारी के क्रम में बरियातु थाना क्षेत्र के हरिहरसिंह मोड़ स्थित झोपड पट्टी में छापामारी किये जाने पर पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे। जिन्हें पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिनका नाम पूछने पर क्रमशः 1. टूटू कुमार साव एवं 2. लिच्चू महतो बताया गया। छापामारी के क्रम में इनदोनों के पास से एक कार्टुन बरामद किया गया। जिसमें (विगस कम्पनी) का कुल 20 बोतल कफ सिरप पाया गया। जिसे विधिवत जब्त किया गया।
पकड़ाये व्यक्तियों के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर बरामद सामान के स्रोत के संबंध में बताया गया कि बोड़ेया निवासी धीरज कुमार नामक व्यक्ति से खरीदकर अत्यधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों को बेचा जाता है। बरामद दवा का सत्यापन औषधि निरीक्षक के द्वारा कराया गया जिसमें नशीली पदार्थ होने का प्रमाण पाया गया है। जिसके खुले में बिक्री किया जाना प्रतिबंधित बताया गया है। इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है।
