बोकारो के DC अजय नाथ झा, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी तथा अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप, राज्यपाल से की गई शिकायत, जांच व कार्रवाई की मांग
बोकारो निवासी डा. राज कुमार ने बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी एवं जिला स्थापना समिति के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को एक पत्र लिखा है तथा उसकी प्रति राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा सुधार विभाग, महानिदेशक, भ्रष्टाचार निदेशक ब्यूरो, झारखण्ड, प्रमंडलीय आयुक्त हजारीबाग को संप्रेषित की है।
डा. राज कुमार का आरोप है कि उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी एवं जिला स्थापना समिति के कुछ अन्य सदस्यों द्वारा पिछले सत्रह वर्षों से लगातार उपायुक्त बोकारो के स्टेनो पद पर प्रतिनियुक्त कार्यरत संविदाकर्मी अजय कुमार के सहयोग से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली करके जिला स्थापना समिति की बैठक कर उपायुक्त बोकारो के आदेश ज्ञापांक 818/स्था. दिनांक 17.11.2025 के माध्यम से एक ही स्थापना बैठक में नियम विरुद्ध लिपिक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत सचिव, महिला पर्यवेक्षिका, चौकीदार तथा अनुबंध/बाह्य स्रोत के कर्मियों का व्यापक पैमाने पर स्थानान्तरण कर दिया गया है।
डा. राज कुमार का कहना है कि इनके द्वारा किये गये स्थानान्तरण पर रोक लगाते हुए इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाये। डा. राज कुमार ने पत्र में लिखा है कि लगभग एक साल के भीतर पांच बार 08.07.2024, 31.12.2024, 13.06.2025, 01.09.2025 एवं 17.11.2025 को जिला स्थापना समिति की बैठक कर मनमानी पूर्वक सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली को दरकिनार करते हुए व्यापक पैमाने पर स्थानान्तरण किया गया। एक ही स्थानान्तरण आदेश में लिपिक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत सचिव, महिला पर्यवेक्षिका, चौकीदार तथा अनुबंध/बाह्य स्रोत के कर्मियों को स्थानान्तरण नियमानुकूल नहीं हैं।
डा. राज कुमार ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस स्थानान्तरण आदेश में कई ऐसे कर्मियों का पदस्थापन मलाईदार विभाग में किया गया है, जिन पर गंभीर आरोप है अथवा दोषी है। डीएमएफटी घोटाले में संलिप्त राजेश कुमार पांडेय, उ.व.लि. जिनके कार से 51 लाख रुपये जब्त किये गये थे तथा जो आयकर विभाग के जांच के दायरे में हैं, उनका स्थानान्तरण अंचल कार्यालय चास में किया गया है। साथ ही डीएमएफटी में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी प्रकार मिथिलेश कुमार पाठक, प्रधान लिपिक, आनन्द भारती एवं अंजू रानी राजस्व कर्मचारी जिन पर चास अंचल में अवैध जमाबंदी दर्ज करने के कारण सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराये जाने के कारण तत्कालीन उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा बेरमो अनुमंडल एवं कसमार अंचल में स्थानान्तरित किया गया था, उन्हें इनाम के तौर पर डीटीओ एमवीआई तथा चास अंचल में पुनः पदस्थापित कर दिया गया है। बिजय कुमार जो जिला स्थापना शाखा में कार्यरत थे, विधानसभा चुनाव के दौरान गंभीर आरोप के कारण तत्कालीन डीसी विजया यादव द्वारा आचार संहिता खत्म होने की तिथि को ही गोमिया अंचल में स्थानान्तरित कर दिया गया था। उन्हें पुनः स्थापना शाखा में पदस्थापित किया गया है।
इसी प्रकार रेणु कुमारी, प्रमोद सिंह, रामनन्दन प्रसाद, सुनील पाल, हेमेन्द्र महतो, गौर शर्मा, बनारस महतो, प्रकाश दास आदि ऐसे कई कर्मी है, जिन पर गंभीर आरोप रहने तथा एक ही स्थान पर वर्षो से जमे रहने के कारण विभिन्न कार्यालयों में स्थानान्तरित किया गया था, उन्हें पुनः पूर्व पदस्थापन कार्यालय में ही स्थानान्तरित कर दिया गया है। डा. राज कुमार ने बोकारो के उपायुक्त और अन्य पदाधिकारियों की शिकायत राज्यपाल को ई-मेल तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से संप्रेषित की है।
