सुजीत सिन्हा गिरोह का सदस्य गौरव उर्फ शेरा लोडेड पिस्टल के साथ चुटिया से गिरफ्तार, दो-तीन राहगीरों को कार से घायल करनेवाला तुपुदाना का नजीम भी पुलिस गिरफ्त में
कल सोमवार को रात्रि करीब 11 बजे चुटिया थाना अंतर्गत एक कार सवार चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते के क्रम में दो-तीन राहगीरों को धक्का मार दिया गया था। जिसमें वे राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तत्काल एंटी क्राइम चेकिंग/ एंड ड्राइव चेकिंग लगाया गया।
इसी क्रम में पावर हाउस चौक के पास थाना प्रभारी चुटिया द्वारा पीसीआर एवं गश्ती दल के सहयोग से चेकिंग के क्रम में एक स्कूटी सवार व्यक्ति जो चुटिया से नामकुम की तरफ जा रहा था। वो पुलिस बल को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम गौरव राय उर्फ शेरा, पिता – स्व. अवधेश राय, पता -जोकहरी, थाना -सरैया, जिला – आरा, भोजपुर बताया गया। उसने यह भी बताया कि वो सुजीत सिन्हा गिरोह का सदस्य भी है। इस संबंध में चुटिया थाना कांड संख्या 250/2025, दिनाकं 18.11.2025, धारा – 111(2), बीएनएस एवं 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड अंकित किया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त गौरव राय उर्फ शेरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दूसरी ओर चुटिया के अपर चुटिया के अमर चौक के पास दो-तीन राहगीरों को धक्का मारकर घायल करनेवाले कार चालक नजीम खान, उम्र 22 वर्ष, पिता-नासीर खान, पता – निचितपुर रायडीह, थाना – तुपुदाना ओपी, जिला – रांची को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01एफएफ 6112 है, को क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद कर लिया गया हैं। इसके विरुद्ध चुटिया थाने में कांड संख्या 249/2025 दर्ज कर लिया गया है।
