जमशेदपुर में चतुर्थ बाल मेले का शुक्रवार को, वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर करेंगे उद्घाटन
14 नवंबर को चतुर्थ बाल मेला का उद्घाटन प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर करेंगे। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरारामम विशिष्ट अतिथि होंगे। 19 नवंबर को प्रदेश के राज्यपाल संतोष गंगवार अपराह्न चार बजे बाल मेला में आएंगे। वह बाल मेला पर तैयार हो रही स्मारिका का लोकार्पण करेंगे। 20 नवंबर को समापन समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चतुर्थ बाल मेला के संरक्षक और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने दी।
मेलास्थल (बोधि मंदिर मैदान, गरम नाला, साकची) पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सरयू राय ने कहा कि उद्घाटन समारोह अपराह्न साढ़े चार बजे शुरु होगा। सरयू राय ने बताया कि 16 नवंबर, रविवार को बाल संरक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी अपराह्न 4 से 6 बजे तक इसी मेला परिसर में होगी। इसमें झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ. एस.एन. पाठक भी शामिल होंगे। वरीय अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव, जमशेदपुर की विभिन्न अदालतों में कार्यरत अधिवक्तागण भी इसमें शामिल होंगे। विविध एनजीओ के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे।
सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर के सरकारी-निजी विद्यालयों के प्राचार्य, निदेशक आदि ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे मेले की सफलता में पूरा सहयोग करेंगे। आयोजन को सफल बनाने में सरकारी-निजी स्कूलों में तैनात गेम टीचर्स लगे रहेंगे। ये चयन में महती भूमिका निभाएंगे कि कौन बढ़िया परफार्मेंस कर रहा है, किसे प्रथम-द्वितीय-तृतीय रहना चाहिए। एसपी सिंह, मंजू सिंह और सुधीर सिंह समेत पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी हुई है।
श्री राय ने बताया कि 15 नवंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 17 नवंबर को जादू शो होगा। 18 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैंडशैडो कलाकार अमर सेन अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। वह रुपहले पर्दे पर भिन्न-भिन्न शैडो बनाएंगे। सरयू राय ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य है इस देश के लिए एक सशक्त और सुदृढ़ व्यक्तित्व वाला मानव संसाधन किस तरह से पैदा किया जा सकता है, इस पर काम करना। हम लोग बाल मेला के माध्यम से एक छोटा प्रयास कर रहे हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में मेला के संयोजक मनोज सिंह, सह संयोजक आशुतोष राय, सुबोध श्रीवास्तव, अशोक गोयल, मंजू सिंह, नीरू सिंह आदि मौजूद रहे। बाल मेले में 14 नवम्बर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 15 को चित्रांकन प्रतियोगिता, योग, स्पेशल चाइल्ड द्वारा पेंटिंग, कवि सम्मेलन, 16 को बाल अधिकार को लेकर संगोष्ठी, 17 को मैजिक शो, 18 को हैंडशैडो कलाकार अमर सेन का कार्यक्रम, 19 को राज्यपाल संतोष गंगवार द्वारा स्मारिका का लोकार्पण व 20 को दिग्गी भूला व पटमदा के स्कूली बच्चों द्वारा छऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी।
