बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस की चौकसी — बिहार से सटे सभी इंटर स्टेट बॉर्डर पर विशेष जांच अभियान जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पलामू पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पलामू जिले के बिहार सीमा से सटे थाना क्षेत्रों — पिपरा थाना, हरिहर गंज थाना, हैदर नगर थाना, जपला थाना, मनातू थाना, देवरी ओपी, नौडीहा ओपी एवं नौडीहा थाना — में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार सघन वाहन जांच की जा रही है।
इस अभियान के तहत वाहनों, यात्रियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि अवैध शराब, नकद राशि, हथियार, या अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों की आवाजाही को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक, पलामू के दिशा-निर्देश पर यह जांच अभियान दिन-रात जारी है।
यही नहीं, प्रत्येक थाना प्रभारी को सतर्कता के साथ गश्ती एवं नाकाबंदी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पलामू पुलिस आम नागरिकों से भी अपील करती है कि वे चुनाव को लेकर शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
