हमर अधिकार मंच के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, झारखंड के सभी जिलों में होगा मंच का विस्तार
हमर अधिकार मंच (HAM) के पदाधिकारियों की पहली बैठक पी पी कंपाउंड स्थित स्टूडियो ट्रेंड्स, सिंह मार्ट में अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। हमर अधिकार मंच मुख्य रूप से व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों और मानवाधिकारों जैसे दर्जनों अधिकारों पर कार्य करेगा। इन अधिकारों की जागरूकता के लिए हमर अधिकार मंच समय-समय पर विभिन्न अधिकारों पर कार्यशाला का आयोजन कर जनता को जागरूक करेगा और इन अधिकारों पर बने अधिनियम और उनके लिए सरकार के द्वारा बनाए गए आयोग की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
हमर अधिकार मंच मुख्य रूप से व्यक्ति के मौलिक अधिकारों जैसे आरटीआई, आरटीएस, आरटीई, मानवाधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, गरिमापूर्ण जीने का अधिकार, वाक् एवं अभिव्यक्ति का अधिकार, भोजन का अधिकार, वनाधिकार, जैसे दर्जनों अधिकारों पर कार्य करेगा। यह समय-समय पर विभिन्न अधिकारों पर कार्यशाला का आयोजन कर जनता को जागरूक करेगा और इन अधिकारों पर बने अधिनियम और उनके लिए सरकार के द्वारा बनाए गए आयोग की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण के पद आवंटन पर चर्चा हुई और इसके तहत आज रश्मि भेंगरा को सरायकेला-खरसावां का जिला संयोजक बनाया गया तथा राजकुमार को मेंबरशिप सब कमिटी का संयोजक तथा उनके साथ अंकित अग्रवाल और विनोद जैन बेगवानी को सह-संयोजक बनाया गया। आज हुई बैठक के निष्कर्ष उपरांत शेष सभी पदाधिकारी के पदों की घोषणा जल्द की जाएगी।
बैठक में मुख्य रुप से अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी, महासचिव उमाशंकर सिंह, सचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, और दिलीप कुमार सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, दिलबीर सिंह प्रदीप राणा, शकील अख्तर (लोहरदगा) पवन कुमार केशरी (गढ़वा), प्रिय ब्रत प्रसाद (डाल्टेनगंज), संतोष मृदुला (रांची), चन्द्रदेव कुमार वर्णवाल ‘चन्दु’ (गिरिडीह), अनुप श्रीवास्तव (जमशेदपुर) मनीष बख्शी, दीनबंधु कुमार (हजारीबाग). अधिवक्ता मीना कुमारी, अधिवक्ता जुही कुमारी चौधरी, पवन सेठी, शाहिद आलम, स्वरुप कुमार सेठी, पुतूल कुमार सिंह (रामगढ़), मार्शल बारला, परमजीत कौर उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन रेणुका तिवारी ने किया।
