अपराध

रांची में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो युवक रंगे हाथों गिरफ्तार, भेजे गये जेल

रांची पुलिस का कहना है कि दिनांक सात नवम्बर को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक नगर रांची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक हटिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के आलोक मे अवैध ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के विरुद्ध गठित छापामारी टीम के द्वारा छापामारी की कार्रवाई की गयी। छापामारी के क्रम में हरमू मैदान, थाना अरगोड़ा जिला रांची में छापामारी टीम के द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए दो लड़कों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम पता निम्नवत है –

  1. अभिषेक चौहान उर्फ सोल उम्र करीब 19 वर्ष पे0- प्रदीप चौहान, सा0- नीयर दीनदयाल चौक, थाना- अरगोड़ा, जिला- रांची। स्थायी पता ग्राम- बेलामोड़, थाना- हंटरगंज, जिला- चतरा है।
  2. सूरज सिंह उर्फ सूरज राज, उम्र करीब 21 वर्ष, पे0- राकेश राज सा0- गंगानगर रोड़ नं0 – 09 कृष्णाकांत के घर किरायेदार थाना सुखदेवनगर, जिला- रांची। स्थायी पता ग्राम मीठापुर, थाना राम कृष्णा नगर, जिला पटना (बिहार)।

छापामारी के दौरान इनके पास से निम्नलिखित सामान बरामद हुए –

  1. कुल 78 पुड़िया ब्राउन शुगर जिसका वजन कागज सहित 7.60 ग्राम
  2. कुल 06 पुड़िया ब्राउन स्टोन जिसका वजन कागज सहित 1.05 ग्राम

गिरफ्तार प्रा0अभियुक्त 1. अभिषेक चौहान उर्फ सोल एवं 2. सुरज सिंह उर्फ सुरज राज को न्यायालय में उपस्थापन हेतु अग्रेषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *